जाने माने हास्य कलाकार और अभिनेता सुनील ग्रोवर उत्तराखंड के नरेंद्रनगर आए हुए थे। जहां वो कुंजापुरी पर्यटन एवं विकास मेले की चौथी सांस्कृतिक में शामिल हुए। मशहूर कॉमेडियन का शो देखने के लिए नरेंद्र नगर के पालिका के पंडाल में लोगों की भीड़ देखने को मिली। देश के साथ साथ विदेशो में अपनी पहचान बनाने वाले हास्य कलाकार की एक झलक पाने के लिए लोग बेताब थे। ऐसे में पुलिस बल ने काफी मशक्कत के बाद भीड़ को नियंत्रित किया।
उत्तराखंड पहुंचे फेमस कॉमेडियन सुनील ग्रोवर
बता दें कि कुंजापुरी पर्यटन एवं विकास मेले की चौथी सांस्कृतिक में कलाकार सुनील ग्रोवर अपना शो करने आए हुए थे। जहां पर उन्होंने अपने गुत्थी के फेमस किरदार में लोगों को हंसाया। गुत्थी के किरदार के बाद सुनील डॉक्टर की वेशभूषा पहनकर वहां मौजूद लोगों का चेकअप भी किया। इस दौरान उन्होंने लोगों की भीड़ में एक युवती के साथ डांस भी किया। सुनील का शो देखकर वहां मौजूद लोग हंसते-हंसते लोटपोट हो गए।
Also Read
- उत्तराखंड की चारधाम यात्रा ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, आंकड़ों में दर्ज हुआ नया इतिहास, अभी और चलेगी यात्रा
- बदरीनाथ-केदारनाथ धाम पहुंचे मुकेश अंबानी, विशेष पूजा-अर्चना कर लिया बाबा का आशीर्वाद
- उत्तराखंड में FDA का सघन अभियान, इन जगहों से जब्त हुई नकली मावा-घी और पनीर की बड़ी खेपें
- वृद्ध और असहाय महिलाओं के लिए खुशखबरी, सरकार ला रही है विशेष योजना
- शिकायतकर्ता की संतुष्टि ही बने प्रमुख मानक, CM Dhami ने सीएम हेल्पलाइन 1905 की समीक्षा में दिए निर्देश

कुंजापुरी मेले में खूब जमाया रंग
अपनी हास्य कला से सुनील ने लोगों का रात भर मनोरंजन किया। शो शुरू होने पर लोगों ने सुनील का तालियों से जोरदार स्वागत भी किया। अपने शो के दौरान उन्होंने वहां मौजूद लोगों से बाते भी की। अपने शो से उन्होंने लोगों को खूब हंसा-हंसा कर लोटपोट कर दिया। अंत तक लोग सुनील का शो देखने के लिए पंडाल में जमे रहे।





