उत्तराखंड के निवासियों को राज्य स्थापन दिवस पर धामी सरकार तोहफा दे सकती है। राज्य स्थापना दिवस से पहले प्रदेश में यूसीसी (UCC) लागू हो सकता है। सोमवार को UCC रूल्स एंड मेकिंग कमेटी की आख़िरी बैठक संपन्न हुई। जिसमें सभी पहलुओं पर चर्चा की गई।
UCC रूल्स एंड मेकिंग कमेटी एक हफ्ते में CM को सौंपेगी रिपोर्ट
आज UCC रूल्स एंड मेकिंग कमेटी की आख़िरी बैठक संपन्न हुई। बैठक में कई पहलुओं पर चर्चा की गई। जिसमें फैसला लिया गया कि अब UCC रूल्स एंड मेकिंग कमेटी के सभी सुझावों की एक बुकलेट प्रकाशित होगी। इसके साथ ही एक हफ्ते के भीतर मुख्यमंत्री को ये बुकलेट सौंपी जाएगी।
Also Read
- उत्तराखंड की चारधाम यात्रा ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, आंकड़ों में दर्ज हुआ नया इतिहास, अभी और चलेगी यात्रा
- बदरीनाथ-केदारनाथ धाम पहुंचे मुकेश अंबानी, विशेष पूजा-अर्चना कर लिया बाबा का आशीर्वाद
- सीएस ने ली झुग्गी पुनर्विकास की समीक्षा बैठक, सर्वे और आवास आवंटन के दिए निर्देश
- निवेश के नाम पर करोड़ों की ठगी, भोले-भाले लोगों को आरोपी ऐसे देता था झांसा
- उत्तराखंड में FDA का सघन अभियान, इन जगहों से जब्त हुई नकली मावा-घी और पनीर की बड़ी खेपें
राज्य स्थापना दिवस से पहले लागू हो सकता है UCC
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रूल्स मेकिंग बुकलेट विधायी एवं न्याय विभाग को भेजेंगे। प्रदेश में राज्य स्थापना दिवस यानी 9 नवंबर से पहले UCC लागू हो सकता है। इसके बाद यूसीसी लागू करने वाला उत्तराखंड देश का पहला राज्य बन जाएगा। बता दें कि पहले भी सीएम धामी यूसीसी 9 नवंबर से पहले लागू करने की घोषणा कर चुके हैं।





