देहरादून के महंत रोड में स्थित एक मकान के ऊपरी मंजिल में अचानक आग लग गई. आग लगते ही मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया. फायर ब्रिगेड की टीम सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची.
मकान की ऊपरी मंजिल में अचानक लगी आग
घटना शनिवार रात की है. जानकारी के अनुसार महंत रोड पर स्थित एक मकान की ऊपरी मंजिल में अचानक आग लग गई. आग लगते ही मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया. सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची. फायर ब्रिगेड की टीम ने पाया कि मकान के ऊपरी तल पर आग लगी हुई थी. दमकल विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
Also Read
- आफत बनकर बरसी बारिश, कैंपटी फॉल में हुआ लैंडस्लाइड, दहशत में आए पर्यटक
- चारधाम यात्री ध्यान दें : मौसम विभाग ने जारी की उत्तराखंड के इन जिलों के लिए चेतावनी
- बद्रीनाथ धाम में अकेला भटक रहा था बच्चा, फिर जो हुआ वो रुला देगा
- भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी की पत्नी का निधन, सीएम धामी ने दी श्रद्धांजलि
- चारधाम श्रद्धालु ध्यान दें : ट्रैफिक नियम तोड़े तो सीधे कटेगा चालान, पुलिस ने की 81 वाहनों पर कार्रवाई
शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा आग लगने का कारण
घटना के संबंध में जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि उक्त मकान ज्ञान सिंह गोयल का है. जो नमकीन के होलसेल का काम करते हैं. उनके द्वारा मकान के ऊपरी तल पर नमकीन के भरे पैकेटों की पेटियां रखी हुई थी. घटना में किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है. प्रथमदृष्टया आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. आग से हुई क्षति का आंकलन किया जा रहा है. इसके साथ ही आग लगने के विस्तृत कारणों की जांच की जा रही है।