आश्रम में एक नाबालिग से दुष्कर्म के आरोप में जोधपुर जेल में बंद आसाराम बापू से अब उसका बेटा नारायण साईं मिल सकेगा। गुजरात हाईकोर्ट ने इसको लेकर नारायण साई को इजाजत दे दी हैष लेकिन इसी के साथ शर्त भी लगाई है। हाईकोर्ट ने कहा है कि यह मुलाकात चार घंटे से ज्यादा नहीं होगी।
यौन शोषण के आरोप में आसाराम जेल में बंद
बता दें कि यौन शोषण के आरोप में आसाराम जोधपुर जेल में बंद है। वहीं उसका बेटा नारायण साईं भी दुष्कर्म के आरोप में सूरत की लाजपोर जेल में बंद है। जेल में बंद नारायण साईं ने जोधपुर जेल में बंद पिता आसाराम से मिलने के लिए गुजरात हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। अब हाईकोर्ट ने नारायण साईं को आसाराम से मिलने के लिए सशर्त इजाजत दे दी है।
Also Read
- बिहार चुनाव की तारीखों का ऐलान!, दो चरणों में होंगे मतदान, यहां देखे पूरी लिस्ट
- ठप हो गई ट्रंप सरकार!, अमेरिका में हो गया शटडाउन, जानें क्या है इसका मतलब
- GST पर PM Modi मोदी का संबोधन, बोले विदेशी की जगह देशी उत्पादों का करें इस्तेमाल
- राहुल गांधी की यात्रा में हुई सारी हदें पार’, पीएम मोदी की मां के लिए अभद्र भाषा का किया प्रयोग!, वीडियो वायरल
- वैष्णो देवी लैंडस्लाइड में मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 34, ट्रेनें हुई रद्द
तबियत खराब है आसाराम की
बता दें कि नारायण साईं के वकील ने कोर्ट में दलील दी कि आसाराम का स्वास्थ्य ठीक नहीं है। इसलिए वह जोधपुर जेल जाकर उनसे मिलना चाहता है। वहीं, राज्य सरकार ने नारायण साईं की याचिका पर विरोध किया। सरकार ने दलील दी कि आसाराम के बड़ी संख्या में अनुयायी हैं। ऐसे में अगर वे इकट्ठा होंगे तो लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति बिगड़ सकती है।






