देहरादून। उत्तराखंड राज्य निर्वाचन आयोग ने निकाय चुनावों के साथ त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारी भी तेज कर दी है। इसके लिए हिमाचल प्रदेश से 5000 मतपेटियां मंगाई गई हैं। निर्वाचन आयोग के सचिव राहुल गोयल ने जानकारी दी कि निकाय चुनाव की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं और अधिसूचना जारी होते ही मतपेटियां संबंधित जिलों को सौंप दी जाएंगी।
पंचायत चुनाव की तैयारियां भी जोर-शोर से चल रही हैं। 25 दिसंबर को पंचायतों की वोटर लिस्ट का ड्राफ्ट जारी किया जाएगा, जिस पर आपत्तियां दर्ज की जा सकेंगी। 13 जनवरी तक संशोधित वोटर लिस्ट सार्वजनिक कर दी जाएगी।
निकाय और पंचायत चुनाव एक साथ कराना चुनौतीपूर्ण
निकाय और पंचायत चुनावों को एक साथ कराना बड़ी चुनौती है। इसके लिए भारी मात्रा में मानव संसाधन और सुरक्षा इंतजाम की जरूरत होगी। हालांकि इस विषय में चर्चाएं हो रही हैं, लेकिन इसे धरातल पर अमल में लाना लगभग असंभव माना जा रहा है।
Also Read
- उत्तराखंड की चारधाम यात्रा ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, आंकड़ों में दर्ज हुआ नया इतिहास, अभी और चलेगी यात्रा
- बदरीनाथ-केदारनाथ धाम पहुंचे मुकेश अंबानी, विशेष पूजा-अर्चना कर लिया बाबा का आशीर्वाद
- उत्तराखंड में FDA का सघन अभियान, इन जगहों से जब्त हुई नकली मावा-घी और पनीर की बड़ी खेपें
- वृद्ध और असहाय महिलाओं के लिए खुशखबरी, सरकार ला रही है विशेष योजना
- शिकायतकर्ता की संतुष्टि ही बने प्रमुख मानक, CM Dhami ने सीएम हेल्पलाइन 1905 की समीक्षा में दिए निर्देश





