चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को भारतीय टीम के रूप में अपना चैंपियन मिल चुका है। जिसके बाद अब इंडियन प्रीमियर लीग यानी की IPL 2025 की शुरुआत(IPL 2025) होने जा रही है। हालांकि इस लोकप्रिय लीग के शुरू होने से पहले भारत सरकार ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। भारत सरकार की तरफ से तंबाकू और शराब के विज्ञापनों पर बैन लगाने का निर्णय लिया गया है। बीसीसीआई(BCCI) के लिए ये एक बुरी खबर से कम नहीं है। इससे उन्हें वित्तीय नुकसान हो सकता है। इसका सीधा असर इन उत्पादों के विज्ञापन से होने वाली इनकम पर पड़ेगा।
IPL 2025 में तंबाकू और शराब के विज्ञापनों पर बैन!
दरअसल स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय (डीजीएचएस) ने आईपीएल चेयरमैन अरुण सिंह धूमल को पत्र लिखा। जिसमें उन्होंने आग्रह किया है कि आईपीएल के समय स्टेडियम्स और टेलीविजन प्रसारणों में किसी भी प्रकार के तंबाकू और शराब के एड, खासकर की सरोगेट विज्ञापनों पर बैन लगाया जाए। इसके साथ ही उन्होंने सभी संबंधित आयोजनों और खेल सुविधाओं में इन चीजों की बिक्री पर भी रोक लगाने की मांग की है।
स्वास्थ्य पर प्रभाव
भारत में हृदय रोग, कैंसर, मधुमेह, फेफड़ों की बीमारी और हाई ब्लड प्रेशर आदि गैर-संचारी रोगों के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। ये बीमारियां हर साल 70% से ज्यादा मौतों का कारण बनती हैं। तंबाकू और शराब इन रोगों के बड़े कारणों में से हैं।
Also Read
- उत्तराखंड 38वें राष्ट्रीय खेल : खिलाड़ियों ने किया था डोप ड्रग का इस्तेमाल!, प्रभावित हो सकती है पदक तालिका
- लेफ्टिनेंट MS Dhoni पर बरसे फैंस, पहलगाम हमले पर यूजर्स ने खूब किया ट्रोल, कहा -फौजी होकर भी
- IPL में छाए उत्तराखंड के आयुष बडोनी, इस पल ने जीता था फैंस का दिल
- सूटकेस में गर्लफ्रेंड को बंद कर हॉस्टल ले जा रहा था युवक, लड़की की चीख निकलने से खुली पोल
- क्या CSK पर बोझ बन गए हैं MS Dhoni ? 8-9 नंबर पर करते हैं बैटिंग, चेन्नई के कोच ने कह दी ये बात
भारत तंबाकू से होने वाली मौतों के मामले में दुनिया में दूसरे नंबर पर है। जहां हर साल 14 लाख लोग इससे जान गंवाते हैं।
शराब भी सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला नशा है। जो सेहत को गंभीर नुकसान पहुंचा सकता है।
आईपीएल भारत का सबसे बड़ा खेल मंच है। इसलिए इसकी जिम्मेदारी बनती है कि ये सही संदेश दे और सरकार की हेल्थ नीतियों का समर्थन करे। चूंकि क्रिकेटर युवाओं के आदर्श होते हैं। अगर वे तंबाकू या शराब से जुड़े विज्ञापनों में दिखेंगे तो इसका गलत असर पड़ सकता है।
बीसीसीआई को नुकसान
हालांकि इस प्रतिबंध से बीसीसीआई को आर्थिक नुकसान हो सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि तंबाकू और शराब कंपनियां बड़ी विज्ञापनदाता थीं। साथ ही स्टेडियमों में इनकी बिक्री पर रोक से भी कमाई प्रभावित होगी। लेकिन लंबे समय में यह फैसला लोगों की सेहत के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है।
आईपीएल कब से हो रहा शुरू (IPL 2025 start date )
बता दें कि 22 मार्च से आईपीएल 2025 शुरू होने जा रहा है। इसका पहला मुकाबला ईडन गार्डन्स स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच(ipl 2025 first match) खेला जाएगा। बता दें कि मेगा ऑक्शन में कई टीमों में बदलाव किए गए हैं। जहां लखनऊ की टीम ने ऋषभ पंत को कप्तान बनाया है। तो वहीं अजिंक्य रहाणे को केकेआर ने टीम की कमान सौंपी है। पंजाब किंग्स ने श्रेयस अय्यर को कप्तान बनाया है। तो वहीं आरसीबी की भागदौड़ युवा खिलाड़ी रजत पाटीदार को दी है। हालांकि दिल्ली कैपिटल्स को लेकर अभी कप्तान की घोषणा नहीं हुई है। इस दौड़ में केएल राहुल और अक्षर पटेल दोनों शामिल है।