देहरादून जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देश पर देहरादून में शराब की दुकानों अपर जिलाधिकारी, उप जिला अधिकारियों द्वारा एक साथ छापेमारी की गई।
जिलाधिकारी ने ओल्ड मसूरी रोड राजपुर मार्केट में शराब की दुकान पर खुद छापेमारी की जिसमे ओवर रेटिंग सहित अनियमिताएं पाई गई। डीएम खुद वाहन चलाकर ठेके तक पहुंचे। लंबे समय से ओवर रेटिंग की शिकायत मिल रही थी। जिलाधिकारी ने स्वयं खरीददार बनकर लाइन में लगकर शराब की बोतल खरीदी। सेल्स मैन ने डीएम को 660 की बोतल, 700 रुपए में दी सेल्समैन का व्यवहार उपभोक्ताओं के प्रति काफी बदतमीजी भरा रहा। डीएम ने तत्काल ठेके का चालान कर दिया। बुधवार को डीएम अचानक राजपुर रोड पर शराब ठेकों के बाहर लाइन पर लगे। उन्होंने ओवर रेटिंग के बारे में जानकारी जुटाई।
इसके अलावा भी डीएम ने कई अन्य दुकानों में छापेमारी की, जहां ओवररेटिंग व अन्य अनियमितताएं सामने आई।
Also Read
- उत्तराखंड की चारधाम यात्रा ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, आंकड़ों में दर्ज हुआ नया इतिहास, अभी और चलेगी यात्रा
- बदरीनाथ-केदारनाथ धाम पहुंचे मुकेश अंबानी, विशेष पूजा-अर्चना कर लिया बाबा का आशीर्वाद
- सीएस ने ली झुग्गी पुनर्विकास की समीक्षा बैठक, सर्वे और आवास आवंटन के दिए निर्देश
- निवेश के नाम पर करोड़ों की ठगी, भोले-भाले लोगों को आरोपी ऐसे देता था झांसा
- उत्तराखंड में FDA का सघन अभियान, इन जगहों से जब्त हुई नकली मावा-घी और पनीर की बड़ी खेपें
जिलाधिकारी के निर्देश पर अपर जिला अधिकारी जय भारत सिंह, उप जिलाधिकारी हर गिरी, उप जिला अधिकारी शालिनी नेगी ने जनपद में एक साथ कई स्थानों पर की छापेमारी, सभी दुकानों में ओवर रेटिंग एवं अनियमितताएं पाई गई जिन पर कार्रवाई की जा रही।





