पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैम्पियन को एक बार फिर से कोर्ट से बड़ा झटका लगा है. आज भी चैम्पियन को जमानत नहीं मिली. जिसके बाद से उनके समर्थकों में नाराजगी है.
चैम्पियन को नहीं मिली राहत
कुंवर प्रणव चैम्पियन की होली इस बार जेल में ही मनेगी. कोर्ट ने आज सुनवाई के दौरान उनकी न्यायिक हिरासत को 18 मार्च तक के लिए बढ़ा दिया है. जानकारी के मुताबिक प्रणव सिंह चैम्पियन की आज सुनवायी होनी थी. किन्तु उन्हें आज भी कोर्ट से चैम्पियन को राहत नहीं मिली.
27 जनवरी को चैम्पियन को भेजा था जेल
पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह 27 जनवरी को जेल भेजे गए थे. हालांकि बाद में उन पर लगी जानलेवा हमले की धारा को हटाकर गैर इरादतन हत्या का प्रयास में तब्दील कर दिया गया, लेकिन इसके बाद भी उनको जमानत नहीं मिली है. फिलहाल कोर्ट ने 18 मार्च तक उनकी न्यायिक हिरासत बढ़ा दी है.
Also Read
- लिव-इन में रह रही प्रेमिका ने प्रेमी को उतारा मौत के घाट, अक्टूबर में होनी थी शादी
- नैनीताल में खाई में गिरी बारातियों से भरी बोलेरो कार, तीन की मौत, कई घायल
- केदारनाथ यात्रा से महिलाओं को मिल रहा रोजगार, ऑनलाइन बेचा जा रहा प्रसाद
- किसानों के लिए खुशखबरी, उत्तराखंड में खेती के लिए केंद्र से जल्द मिलेगी बड़ी मदद
- सीएम धामी चारों धाम में कपाट खुलने के दिन रहे मौजूद, यात्रा को दी नई ऊर्जा