Dehradun accident update : देहरादून में देर रात हुए हादसे के चालक तक देहरादून पुलिस पहुंच गई है. बताया जा रहा है कार को 22 साल का युवक चला रहा था. इसके साथ ही गाड़ी में उसका 12 साल का भांजा भी बैठा था. पुलिस दोनों से लगातार पूछताछ कर रही है. जल्द ही पुलिस मामले में बड़ा खुलासा करने वाली है.
हादसे में चार श्रमिकों की हुई थी मौत
बता दें बुधवार रात को राजपुर रोड में एक मर्सिडीज़ कार ने चार व्यक्तियों को कुचल दिया. हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है. वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं. देर रात चंडीगढ़ नंबर की कार राजपुर रोड से गुजर रही थी. इस दौरान कार ने चार लोगों को कुचल दिया. चारों मृतक श्रमिक हैं. हादसे के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया था. हादसा इतना भयावह था कि जिसने भी देखा उसकी चीखें निकल आई.
खाली प्लॉट से बरामद हुई थी मर्सिडीज़ कार
चश्मदीदों की माने तो कार ने चारों श्रमिकों को कुछ दूर तक घसीटा. जिससे उनकी दर्दनाक मौत हो गई. हादसे कि सूचना मिलते ही आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और चालक की तलाश के लिए चेकिंग अभियान चलाया. गुरुवार सुबह पुलिस ने सहस्त्रधारा क्षेत्र में खाली प्लाट से कार को बरामद कर लिया है. चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जल्द ही पुलिस मामले में बड़ा खुलासा करने वाली है.
Also Read
- आफत बनकर बरसी बारिश, कैंपटी फॉल में हुआ लैंडस्लाइड, दहशत में आए पर्यटक
- चारधाम यात्री ध्यान दें : मौसम विभाग ने जारी की उत्तराखंड के इन जिलों के लिए चेतावनी
- बद्रीनाथ धाम में अकेला भटक रहा था बच्चा, फिर जो हुआ वो रुला देगा
- भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी की पत्नी का निधन, सीएम धामी ने दी श्रद्धांजलि
- चारधाम श्रद्धालु ध्यान दें : ट्रैफिक नियम तोड़े तो सीधे कटेगा चालान, पुलिस ने की 81 वाहनों पर कार्रवाई