उत्तराखंड में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। अब देहरादून के चकराता थाना क्षेत्र में हादसा हुआ है। यहां एक कार खाई में गिर गई है। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है।
कार खाई में गिरी, SDRF ने निकाला
मिली जानकारी के मुताबिक चकराता थाना इलाके के लोखंडी के पास बुंदेल रोड द्वार डांडा के करीब एक अल्टो कार (UK16F8124) अनियंत्रित होकर 900 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में कार में सवार चार लोगों में से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर एसडीआरएफ को भी बुलाया गया। इसके बाद गहरी खाई में उतरकर रेस्क्यू किया गया।
एक ही गांव के चार लोग थे सवार
बताया जा रहा है कि शनिवार की सुबह चकराता के लेवरा गांव के चार लोग गजेंद्र (28), प्रकाश (32), शेरू (29) और गुड्डू (33) एक ही कार में सवार होकर निकले थे। ये सभी बुधेर की ओर किसी काम से जा रहे थे। इसी बीच इनकी कार द्वार डांडा के करीब अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। इस हादसे में कार सवार प्रकाश और गुड्डू की मौत हो गई। वहीं दो घायलों को अस्पताल में एडमिट कराया गया है।
Also Read
- लिव-इन में रह रही प्रेमिका ने प्रेमी को उतारा मौत के घाट, अक्टूबर में होनी थी शादी
- नैनीताल में खाई में गिरी बारातियों से भरी बोलेरो कार, तीन की मौत, कई घायल
- केदारनाथ यात्रा से महिलाओं को मिल रहा रोजगार, ऑनलाइन बेचा जा रहा प्रसाद
- किसानों के लिए खुशखबरी, उत्तराखंड में खेती के लिए केंद्र से जल्द मिलेगी बड़ी मदद
- सीएम धामी चारों धाम में कपाट खुलने के दिन रहे मौजूद, यात्रा को दी नई ऊर्जा