राज्य की तीन प्रमुख जेलों में कैदियों की भीड़ होगी कम,
सुप्रीम कोर्ट ने कहा विचाराधीन कैदियों जिसने अपने केस की अधिकतम सजा की एक तिहाई अवधि करी है पूरी उन्हें जमानत पर किया जाय रिहा,
Also Read
- उत्तराखंड की चारधाम यात्रा ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, आंकड़ों में दर्ज हुआ नया इतिहास, अभी और चलेगी यात्रा
- बदरीनाथ-केदारनाथ धाम पहुंचे मुकेश अंबानी, विशेष पूजा-अर्चना कर लिया बाबा का आशीर्वाद
- सीएस ने ली झुग्गी पुनर्विकास की समीक्षा बैठक, सर्वे और आवास आवंटन के दिए निर्देश
- निवेश के नाम पर करोड़ों की ठगी, भोले-भाले लोगों को आरोपी ऐसे देता था झांसा
- उत्तराखंड में FDA का सघन अभियान, इन जगहों से जब्त हुई नकली मावा-घी और पनीर की बड़ी खेपें
सुप्रीम कोर्ट के ये आदेश सभी जेलर किए गए प्रेषित,
देहरादून के जिला कारागार में 580 कैदियों के रखने की क्षमता उसमें से 900 से अधिक विचाराधिन और 369 सजायफ्ता कैदी है,
हल्द्वानी के जिला कारागार में 635 कैदियों की क्षमता है वहां पर 1300 विचार दिन और 140 सजा पाई कैदी है,
हरिद्वार के जिला कारागार में क्षमता 888 कैदी की है जबकि वहां पर 684 विचार आदि और 566 सजा पा चुके कैदी है,





