रुड़की में बीती रात लंढौरा क्षेत्र में 20 झोपड़ियां आग की चपेट में आ गई. आग की चपेट में आने से तीन मवेशियों की जिंदा जलकर मौत हो गई. आग की लपटे देख मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया. सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची.
आग की चपेट में आई 20 झोपड़ियां
घटना शनिवार रात की है. मिली जानकारी के अनुसार लंढौरा में स्थित शिकारपुर गांव में झोपड़ी अचानक आग की चपेट में आ गई. देखते ही देखते आएग ने आसपास की झोपड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया. सूचना मिलते ही दमकल कर्मियों की टीम मौके पर पहुंची. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. लेकिन तब तक 20 झोपड़ियां जलकर खाक ही चुकी थी.
तीन मवेशियों की जिंदा जलकर मौत
बताया जा रहा है आग की चपेट में करीब 100 मवेशी आ गए. दमकल कर्मियों ने किसी तरह मवेशियों के बंधे रस्सों को खोलकर बचाया. आग की चपेट में आने से तीन मवेशियों की जिंदा जलकर मौत हो गई. जबकि दो मवेशी बुरी तरह से झुलस गई. साथ ही वन गुर्जरों का सामान जलकर राख हो गया.
Also Read
- लिव-इन में रह रही प्रेमिका ने प्रेमी को उतारा मौत के घाट, अक्टूबर में होनी थी शादी
- नैनीताल में खाई में गिरी बारातियों से भरी बोलेरो कार, तीन की मौत, कई घायल
- केदारनाथ यात्रा से महिलाओं को मिल रहा रोजगार, ऑनलाइन बेचा जा रहा प्रसाद
- किसानों के लिए खुशखबरी, उत्तराखंड में खेती के लिए केंद्र से जल्द मिलेगी बड़ी मदद
- सीएम धामी चारों धाम में कपाट खुलने के दिन रहे मौजूद, यात्रा को दी नई ऊर्जा