भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) रुड़की में 22 से 26 मार्च 2025 तक मलवीय मिशन शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत ‘नवाचार नेतृत्व विकास कार्यक्रम’ आयोजित किया गया. कार्यक्रम में देशभर के केंद्रीय वित्त पोषित संस्थानों, राज्य सार्वजनिक विश्वविद्यालयों और निजी उच्च शिक्षा संस्थानों के शिक्षकों ने भाग लिया.
शिक्षकों को किया नेतृत्व कौशल में प्रशिक्षित
पांच दिवसीय कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षकों को संस्थागत नेतृत्व, सामूहिक निर्णय लेने, साझे शासन, समस्या समाधान और नवाचार को प्रोत्साहित करने में दक्ष बनाना था. कार्यशालाओं, प्रबंधन सत्रों और विशेषज्ञ संवाद के माध्यम से शिक्षकों को नेतृत्व से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर प्रशिक्षित किया गया. कार्यक्रम में कई अनुभवी शिक्षाविदों और विशेषज्ञों ने अपने विचार रखे. जिनमें दीपक कुमार, सचिव, कार्यक्रम कार्यान्वयन, संस्कृत शिक्षा एवं जनगणना, उत्तराखंड सरकार, प्रो. के. के. पंत, निदेशक, आईआईटी रुड़की, प्रो. एच. सी. पोखरियाल, वरिष्ठ शिक्षाविद्, श्री एस. पी. डोभाल, निदेषक, प्रौद्योगिकी प्रबंधन संस्थान (ITM) शामिल थे.
महत्वपूर्ण विषयों पर हुई चर्चा
कार्यक्रम में शिक्षकों के समक्ष मानसिक स्वास्थ्य और शिक्षकों की भूमिका, विकसित भारत 2047 के लिए नवाचार नेतृत्व और रचनात्मक डिज़ाइन थिंकिंग और टीम निर्माण जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई. बता दें कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षकों को नेतृत्व कौशल विकसित करने के साथ-साथ उन्हें अपने संस्थानों में इस तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने के लिए प्रेरित करना था.
Also Read
- लिव-इन में रह रही प्रेमिका ने प्रेमी को उतारा मौत के घाट, अक्टूबर में होनी थी शादी
- नैनीताल में खाई में गिरी बारातियों से भरी बोलेरो कार, तीन की मौत, कई घायल
- केदारनाथ यात्रा से महिलाओं को मिल रहा रोजगार, ऑनलाइन बेचा जा रहा प्रसाद
- किसानों के लिए खुशखबरी, उत्तराखंड में खेती के लिए केंद्र से जल्द मिलेगी बड़ी मदद
- सीएम धामी चारों धाम में कपाट खुलने के दिन रहे मौजूद, यात्रा को दी नई ऊर्जा