1 अप्रैल यानी आज से नया वित्त वर्ष 2025-26 शुरू हो रहा है। इस दिन बैंक सार्वजनिक कार्यों के लिए बंद रहेंगे। इसी दौरान झारखंड में सरहुल त्यौहार मनाया जाएगा। जिससे राज्य में सभी निजी और सरकारी बैंक बंद(today bank holiday) रहेंगे।
अप्रैल महीने में भी कई दिन बैंक बंद रहेंगे। कुल मिलाकर अप्रैल में 14 दिन बैंक बंद(Bank Holiday 2025) रहेंगे। जिसमें सप्ताहांत (शनिवार और रविवार) की छुट्टियों को भी शामिल किया गया है। तो अगर आपको अप्रैल में बैंक से जुड़े किसी भी काम के लिए जाना है। तो पहले ये चेक कर लें कि वह दिन छुट्टी का है या नहीं। इस आर्टिकल में चलिए जानते है कि कब-कब बैंक बंद (Bank Holidays in April 2025) रहेंगे।
अप्रैल में कब-कब बंद रहेंगे बैंक? Bank Holidays in April 2025
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के नियमों के अनुसार, देशभर के सभी निजी और सरकारी बैंक हर रविवार को बंद रहते हैं। इसके अलावा, प्रत्येक महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को भी बैंकों(is today bank holiday) में अवकाश रहता है।
Also Read
- बिहार चुनाव की तारीखों का ऐलान!, दो चरणों में होंगे मतदान, यहां देखे पूरी लिस्ट
- ठप हो गई ट्रंप सरकार!, अमेरिका में हो गया शटडाउन, जानें क्या है इसका मतलब
- GST पर PM Modi मोदी का संबोधन, बोले विदेशी की जगह देशी उत्पादों का करें इस्तेमाल
- राहुल गांधी की यात्रा में हुई सारी हदें पार’, पीएम मोदी की मां के लिए अभद्र भाषा का किया प्रयोग!, वीडियो वायरल
- वैष्णो देवी लैंडस्लाइड में मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 34, ट्रेनें हुई रद्द
- 5 अप्रैल: बाबू जगजीवन राम जयंती के अवसर पर सभी बैंक बंद रहेंगे।
- 10 अप्रैल: महावीर जयंती मनाई जाएगी, जिससे कई राज्यों में सभी बैंक बंद रहेंगे।
- 14 अप्रैल: अंबेडकर जयंती के मौके पर विभिन्न राज्यों में बैंक बंद रहेंगे। इसके अलावा, केरल में विशु, तमिलनाडु में नववर्ष, बंगाल में पोइला बोइशाख, और असम में बिहू उत्सव के कारण बैंक बंद होंगे।
- 15 अप्रैल: बंगाल में बिहू नववर्ष मनाया जाएगा, जिसके कारण कुछ राज्यों में बैंक बंद रहेंगे।
- 21 अप्रैल: त्रिपुरा में गरिया पूजा के चलते बैंक बंद रहेंगे।
- 29 अप्रैल: परशुराम जयंती के अवसर पर हिमाचल प्रदेश में बैंक बंद रहेंगे।
- 30 अप्रैल: कर्नाटक में बसवा जयंती के कारण बैंक बंद रहेंगे।






