मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को सचिवालय में फिट उत्तराखंड अभियान की समीक्षा बैठक की. इस दौरान सीएम धामी ने अधिकारियों को 15 दिन के भीतर फिट उत्तराखंड अभियान को बढ़ावा देने के लिए एक्शन प्लान बनाने के निर्देश दिए.
सीएम ने दिए 15 दिन के भीतर एक्शन प्लान तैयार करने के निर्देश
सीएम धामी ने बैठक में कहा खेल, स्वास्थ्य, आयुष, खाद्य, शिक्षा और उच्च शिक्षा विभाग द्वारा मिलकर 15 दिन के भीतर एक्शन प्लान तैयार किया जाए. सीएम ने कहा राज्य और जिला स्तर पर इसके लिए हर माह वृहद स्तर पर अभियान चलाया जाए. साथ ही ‘ईट राइट बी फिट’ के तहत चीनी, नमक और तेल को थोड़ा कम करने का संदेश आम जन तक पहुंचाया जाए.
स्कूल और महाविद्यालयों में लगाए जाएं नियमित स्वास्थ्य कैंप
सीएम धामी ने कहा फिट उत्तराखंड अभियान को स्कूल, महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों के अलावा ग्राम स्तर तक व्यापक स्तर पर किया जाए. स्कूल और महाविद्यालयों में नियमित स्वास्थ्य कैंप लगाए जाएं. सीएम ने कहा कि स्वस्थ शरीर के लिए स्वस्थ मस्तिष्क का होना जरूरी है, इसलिए मानसिक रूप से स्वास्थ्य रहने के लिए लोगों को जागरूक किया जाए.
Also Read
- लिव-इन में रह रही प्रेमिका ने प्रेमी को उतारा मौत के घाट, अक्टूबर में होनी थी शादी
- नैनीताल में खाई में गिरी बारातियों से भरी बोलेरो कार, तीन की मौत, कई घायल
- केदारनाथ यात्रा से महिलाओं को मिल रहा रोजगार, ऑनलाइन बेचा जा रहा प्रसाद
- किसानों के लिए खुशखबरी, उत्तराखंड में खेती के लिए केंद्र से जल्द मिलेगी बड़ी मदद
- सीएम धामी चारों धाम में कपाट खुलने के दिन रहे मौजूद, यात्रा को दी नई ऊर्जा
रजतोत्सव कैलेंडर में किया जाए फिट उत्तराखंड अभियान को शामिल
सीएम धामी ने कहा राज्य के रजतोत्सव कैलेंडर में फिट उत्तराखंड अभियान को भी शामिल किया जाए. इसके अलावा खानपान की आदतों, नियमित स्वास्थ्य परीक्षण और शारीरिक गतिविधियों के प्रति लोगों को जागरूक किया जाए. सीएम ने ग्राम स्तर तक फिट उत्तराखंड अभियान को ले जाने के लिए युवा और महिला मंगल दलों को शामिल किया जाने के निर्देश दिए.