देहरादून में मंगलवार देर रात हुए सड़क हादसे में घायल हुए तीन युवकों की मौत हो गई. बता दें इनमें से दो युवक हाल ही में अग्निवीर सेना में भर्ती हुए थे. तीनों युवकों कई मौत से उनके परिजनों में मातम पसरा हुआ है.
सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत
मिली जानकारी के अनुसार हादसा मंगलवार देर रत करीब दो बजे के आसपास का है. बाइक सवार तीनों युवक राजपुर रोड घंटाघर की ओर आ रहे थे. इस दौरान उनकी बोले सिल्वर सिटी के पास अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई. हादसे में तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान तीनों युवकों ने दम तोड़ दिया.
दो युवकों का अग्निवीर में हुआ था चयन
युवकों की पहचान आदित्य रावत (21) पुत्र कमल सिंह निवासी उत्तरकाशी, नवीन सिंह (20) पुत्र जयदेव सिंह निवासी उत्तरकाशी और मोहित रावत (21) पुत्र जगमोहन निवासी उत्तरकाशी के रूप में हुई. बता दें आदित्य और मोहित का हाल ही में अग्निवीर में चयन हुआ था. दोनों युवक को जल्द ही ट्रेनिंग पर जाना था. जबकि नवीन भी सेना की तैयारी कर रहा था. प्रारंभिक जांच में हादसे की वजह बाइक का ओवरस्पीड में होना बताया जा रहा है.
Also Read
- लिव-इन में रह रही प्रेमिका ने प्रेमी को उतारा मौत के घाट, अक्टूबर में होनी थी शादी
- नैनीताल में खाई में गिरी बारातियों से भरी बोलेरो कार, तीन की मौत, कई घायल
- केदारनाथ यात्रा से महिलाओं को मिल रहा रोजगार, ऑनलाइन बेचा जा रहा प्रसाद
- किसानों के लिए खुशखबरी, उत्तराखंड में खेती के लिए केंद्र से जल्द मिलेगी बड़ी मदद
- सीएम धामी चारों धाम में कपाट खुलने के दिन रहे मौजूद, यात्रा को दी नई ऊर्जा