मियांवाला का नाम अब रामजी वाला हो गया है. धामी सरकार के इस फैसले से एक तबके में खुशी का माहौल है. वहीं एक तबका ऐसा भी है जो सरकार के इस फैसले से नाराज है. विधायक उमेश शर्मा काऊ और मेयर थपलियाल ने सीएम धामी के इस फैसले का स्वागत किया है.
मियांवाला का नाम बदलने पर विधायक ने जताया सीएम धामी का आभार
गुरुवार को रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ, देहरादून मेयर सौरभ थपलियाल और भाजपा के कई पार्षदों ने सचिवालय में पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने मियांवाला का नाम जनभावनाओं के अनुरूप रामजीवाला किए जाने पर सरकार के इस फैसले का स्वागत कर आभार व्यक्त किया है.
ग्रामीणों में आक्रोश
बता दें मियांवाला के कई स्थानीय लोगों ने नाम बदलने पर नाराजगी जताई है. उनका कहना है कि मियांवाला का नाम इस इलाके में रहने वाले रांगड़ राजपूतों के नाम पर पड़ा है. ग्रामीण नटते हैं कि अंग्रेजों के दौर में इस गांव में बड़ी संख्या में रांगड़ लोग आए थे. उन्हें लोग मियां जी भी कहते थे. यही वजह है कि इस इलाके को मियांवाला कहा जाने लगा. मियांवाला शब्द का मुस्लिमों से कोई लेना देना नहीं है.
Also Read
- लिव-इन में रह रही प्रेमिका ने प्रेमी को उतारा मौत के घाट, अक्टूबर में होनी थी शादी
- नैनीताल में खाई में गिरी बारातियों से भरी बोलेरो कार, तीन की मौत, कई घायल
- केदारनाथ यात्रा से महिलाओं को मिल रहा रोजगार, ऑनलाइन बेचा जा रहा प्रसाद
- किसानों के लिए खुशखबरी, उत्तराखंड में खेती के लिए केंद्र से जल्द मिलेगी बड़ी मदद
- सीएम धामी चारों धाम में कपाट खुलने के दिन रहे मौजूद, यात्रा को दी नई ऊर्जा