पायलट बाबा के निधन के बाद उनका आश्रम विवादों में घिरा है. बता दें इस बाद आश्रम के संत पर कुछ लोगों ने हमला बोल दिया. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले में जांच शुरू कर दी है.
पायलट बाबा आश्रम में संत के साथ मारपीट
घटना बुधवार की बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार कनखल थाना क्षेत्र के जगजीतपुर स्थित आश्रम के एक संत स्वामी कर्ण गिरी पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया. पूरी घटना वहां मौजूद सीसीटवी कैमरे में कैद हो गई. बता दें हमले के बाद संत स्वामी कर्ण गिरी ने खुद की जान को खतरा बताया है.
जांच में जुटी पुलिस
मारपीट की सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. मामले को लेकर एसओ चंद्र मोहन सिंह ने बताया कि सीसीटीवी की मदद से आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश जारी है. बता दें सात अगस्त को बाबा पायलट का निधन हुआ था. जिसके बाद से ही उनका आश्रम सुर्खियों में है.
Also Read
- उत्तराखंड में मौसम का यू-टर्न, तेज हवाओं के साथ बारिश के आसार, इतने दिन का ऑरेंज अलर्ट जारी!
- केदारनाथ धाम के कपाट खुले, हर-हर महादेव के जयकारों से गूंजी केदारपुरी
- देहरादून के प्रतिष्ठित स्कूल में फेल हुए 11वीं के 35 छात्र, अभिभावकों ने काटा हंगामा
- 13 साल बाद सूचना आयोग की सुनवाई से खुला राज, अभी तक कागजों में ही था टाइगर रिजर्व फाउंडेशन
- उत्तराखंड 38वें राष्ट्रीय खेल : खिलाड़ियों ने किया था डोप ड्रग का इस्तेमाल!, प्रभावित हो सकती है पदक तालिका
संपत्ति को लेकर हुआ था विवाद
पूर्व में बाबा पायलट के निधन के बाद संतों के दो गुटों में संपत्ति को लेकर विवाद हो गया. शिष्य ब्रहमानन्द गिरी ने दूसरे गुट के संतों पर बाबा के इलाज में लापरवाही बरतने और करोड़ों की धोखाधड़ी करने जैसे गंभीर आरोप लगाए थे.