राजधानी देहरादून के बीचोंबीच बिंदाल बस्ती में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब एक दुकान में बैठे युवक पर चापड़ से जानलेवा हमला कर दिया गया. हमलावर मौके से फरार हो गया.
दुकान में बैठे आदमी पर धारदार हथियार से हमला
मामला सोमवार शाम का है. मिली जानकारी के अनुसार नगर कोतवाली क्षेत्र के बिंदाल बस्ती में सुंदर साहनी एक दुकान में बैठा हुआ था. तभी अचानक एक युवक दुकान में घुसा और सुंदर पर धारदार चापड़ से हमला कर फरार हो गया. हमले में सुंदर बुरी तरह से लहूलुहान हो गया. घायल को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
आरोपी की तलाश जारी
सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने स्थानीय लोगों से मामले की जानकारी ली. बताया जा रहा है हमला करने वाला युवक कोई और नहीं बल्कि सुंदर का चचेरा भाई ही था. स्थानीय लोगों का कहना है कि दोनों भाईयों के बीच कुछ घंटे पहले ही शराब के नशे में झगड़ा हुआ था. फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.
Also Read
- लिव-इन में रह रही प्रेमिका ने प्रेमी को उतारा मौत के घाट, अक्टूबर में होनी थी शादी
- नैनीताल में खाई में गिरी बारातियों से भरी बोलेरो कार, तीन की मौत, कई घायल
- केदारनाथ यात्रा से महिलाओं को मिल रहा रोजगार, ऑनलाइन बेचा जा रहा प्रसाद
- किसानों के लिए खुशखबरी, उत्तराखंड में खेती के लिए केंद्र से जल्द मिलेगी बड़ी मदद
- सीएम धामी चारों धाम में कपाट खुलने के दिन रहे मौजूद, यात्रा को दी नई ऊर्जा