रील बनाने का चस्का इन दिनों हर उम्र के ही लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. उत्तरकाशी के मर्णिकाघाट में एक महिला रील बनाने के दौरान नदी में बह गई. बता दें महिला की बेटी ही अपनी मां का वीडियो रिकॉर्ड कर रही थी.
महिला को रील बनाना पड़ा भारी
घटना 14 अप्रैल की है. मिली जानकारी के अनुसार नेपाल मूल की एक महिला विशेषता (35) गंगा मंदिर मणिकर्णिका घाट पर गई थी. इस दौरान महिला रील बनाने लगी. बता दें महिला की बेटी ही अपनी मां वीडियो शूट कर रही थी. इस दौरान अचानक महिला का पैर फिसल गया और महिला नदी के तेज बहाव में बह गई. मां को डूबता देख बच्ची चीखने चिल्लाने लगी.
बच्ची का रो-रोकर बुरा हाल
बच्ची की आवाज सुन आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस और रेस्क्यू टीम तत्काल मौके पर पहुंची और महिला की तलाश में रेस्क्यू अभियान चलाया. बता दें घटना के बाद से ही बच्ची का रो-रोकर बुरा हाल है. शायद ही उसे इस अनहोनी का अनुमान रहा होगा.
Also Read
- उत्तराखंड में मौसम का यू-टर्न, तेज हवाओं के साथ बारिश के आसार, इतने दिन का ऑरेंज अलर्ट जारी!
- केदारनाथ धाम के कपाट खुले, हर-हर महादेव के जयकारों से गूंजी केदारपुरी
- देहरादून के प्रतिष्ठित स्कूल में फेल हुए 11वीं के 35 छात्र, अभिभावकों ने काटा हंगामा
- 13 साल बाद सूचना आयोग की सुनवाई से खुला राज, अभी तक कागजों में ही था टाइगर रिजर्व फाउंडेशन
- उत्तराखंड 38वें राष्ट्रीय खेल : खिलाड़ियों ने किया था डोप ड्रग का इस्तेमाल!, प्रभावित हो सकती है पदक तालिका