मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि वे केवल एक प्रशासनिक मुखिया नहीं, बल्कि आमजन की पीड़ा को समझने वाले संवेदनशील जनसेवक भी हैं. मंगलवार देर रात कैबिनेट बैठक के बाद जब मुख्यमंत्री सचिवालय से निकल रहे थे, तभी उन्होंने टिहरी जिले से आए शख्स को देखा तो उनसे मिलने की आशा में वहां उपस्थित था.
आमजन की आवाज सुन सीएम ने रुकवाया काफिला
बता दें बीते मंगलवार को देर शाम सचिवालय में कैबिनेट बैठक आयोजित हुई थी. बैठक के बाद मुख्यमंत्री धामी सचिवालय से निकल ही रहे थी कि सीएम धामी की नजर टिहरी से आए रघुनन्दन प्रसाद पाण्डेय पर पड़ी, जो मुख्यमंत्री धामी से मिलने की आशा में वहां पहुंचे थे. सीएम धामी ने उन्हें देख तुरंत अपना काफिला रुकवाया और खुद पाण्डेय से जाकर मुलाकात की.
फ्लीट रुकवाकर सीएम ने सुनी समस्या
मुख्यमंत्री धामी ने रघुनन्दन प्रसाद पाण्डेय की समस्या को गंभीरता से सुना और मौके पर ही संबंधित सचिव को उनकी समस्याओं का निवारण करने के भी निर्देश दिए. इस दौरान पाण्डेय ने सीएम को को पहाड़ी दुर्गम क्षेत्रों से हो रहे पलायन की समस्या को भी बताया साथ ही पलायन रोकने के सुझाव भी दिए.
Also Read
- लिव-इन में रह रही प्रेमिका ने प्रेमी को उतारा मौत के घाट, अक्टूबर में होनी थी शादी
- नैनीताल में खाई में गिरी बारातियों से भरी बोलेरो कार, तीन की मौत, कई घायल
- केदारनाथ यात्रा से महिलाओं को मिल रहा रोजगार, ऑनलाइन बेचा जा रहा प्रसाद
- किसानों के लिए खुशखबरी, उत्तराखंड में खेती के लिए केंद्र से जल्द मिलेगी बड़ी मदद
- सीएम धामी चारों धाम में कपाट खुलने के दिन रहे मौजूद, यात्रा को दी नई ऊर्जा
सीएम ने दिया पलायन को रोकने का आश्वासन
सीएम ने आश्वासन दिया कि सरकार पलायन को रोकने के लिए ठोस और प्रभावी कदम उठा रही है. साथ ही जनप्रतिनिधियों और नागरिकों से मिले सुझावों को गंभीरता से लिया जा रहा है. सीएम ने कहा कि सरकार का उद्देश्य हर नागरिक तक विकास की रोशनी पहुंचाना है. सीएम ने अधिकारियों को टिहरी से आए रघुनंदन और उनके साथियों के रूकने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए.