राजधानी देहरादून में बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. बदमाशों ने घर के बाहर खड़े युवक पर फायरिंग कर दी और फरार हो गए. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है.
घर के बाहर खड़े युवक पर झोंका फायर
घटना शनिवार शाम करीब चार बजे के आसपास की बताई जा रही है. पटेलनगर क्षेत्र के बंजारावाला में दो बदमाशों ने घर के बाहर खड़े मोहिम (25) पर फायरिंग कर दी. गोली की आवाज सुन इलाके में हड़कंप मच गया. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए.
जांच में जुटी पुलिस
बताया जा रहा है युवक के दाहिने हाथ में गोली लगी है. घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई. फिलहाल पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है. घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल है.
Also Read
- उत्तराखंड की चारधाम यात्रा ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, आंकड़ों में दर्ज हुआ नया इतिहास, अभी और चलेगी यात्रा
- बदरीनाथ-केदारनाथ धाम पहुंचे मुकेश अंबानी, विशेष पूजा-अर्चना कर लिया बाबा का आशीर्वाद
- सीएस ने ली झुग्गी पुनर्विकास की समीक्षा बैठक, सर्वे और आवास आवंटन के दिए निर्देश
- निवेश के नाम पर करोड़ों की ठगी, भोले-भाले लोगों को आरोपी ऐसे देता था झांसा
- उत्तराखंड में FDA का सघन अभियान, इन जगहों से जब्त हुई नकली मावा-घी और पनीर की बड़ी खेपें





