हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट के अध्यक्ष नरेंद्र जीत सिंह बिंद्रा ने शनिवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की. इस दौरान बिंद्रा ने मुख्यमंत्री को हेमकुंड साहिब यात्रा की तैयारियों के संबंध में विस्तृत चर्चा की.
बेली ब्रिज के निर्माण के लिए बिंद्रा ने जताया सीएम धामी का आभार
बिंद्रा ने सीएम धामी को गोविंदघाट में पिछले महीने भूस्खलन के कारण क्षतिग्रस्त हुए पैदल पुल के स्थान पर बन रहे बेली ब्रिज के निर्माण कार्य के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त किया. साथ ही, उन्होंने मुख्यमंत्री को 22 मई को पहले जत्थे की रवानगी के लिए ऋषिकेश आने के लिए निमंत्रण दिया. मुलाकात के दौरान सीएम धामी ने इस साल खुद यात्रा में आने की इच्छा जाहिर की.
अप्रैल के अंत तक पूरा ही जाएगा पुल का निर्माण
मालूम हो कि पिछले महीने भूस्खलन के कारण यात्रा मार्ग को जोड़ने वाला गोविंदघाट का पैदल पुल पूरी तरह ध्वस्त हो गया था. जिसके बाद सीएम धामी ने वैकल्पिक बेली ब्रिज बनाने के निर्देश दिए थे. पुल का काम प्रगति पर है. अप्रैल के अंत तक पुल का काम पूरा हो जाएगा. इसके अलावा यात्रा मार्ग को सुचारू बनाने के लिए भारतीय सेना घांघरिया पहुंचकर ट्रैक मार्ग से बर्फ हटाने का काम शुरू कर दिया है. बता दें इस साल हेमकुंड साहिब के कपाट 25 मई को श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे.
Also Read
- उत्तराखंड की चारधाम यात्रा ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, आंकड़ों में दर्ज हुआ नया इतिहास, अभी और चलेगी यात्रा
- बदरीनाथ-केदारनाथ धाम पहुंचे मुकेश अंबानी, विशेष पूजा-अर्चना कर लिया बाबा का आशीर्वाद
- सीएस ने ली झुग्गी पुनर्विकास की समीक्षा बैठक, सर्वे और आवास आवंटन के दिए निर्देश
- निवेश के नाम पर करोड़ों की ठगी, भोले-भाले लोगों को आरोपी ऐसे देता था झांसा
- उत्तराखंड में FDA का सघन अभियान, इन जगहों से जब्त हुई नकली मावा-घी और पनीर की बड़ी खेपें





