सेना के ऑपरेशन की कवरेज पर पाबंदी, केंद्र सरकार ने मीडिया चैनलों के लिए जारी की एडवाइजरी

रक्षा अभियानों और सुरक्षा बलों की गतिविधियों को लेकर केंद्र सरकार ने सख्त रुख अपनाया है. सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने सभी मीडिया चैनलों के लिए एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि किसी भी तरह के रक्षा ऑपरेशन या सुरक्षा बलों की मूवमेंट का लाइव प्रसारण नहीं किया जाएगा.

सेना के ऑपरेशन की कवरेज पर पाबंदी

मंत्रालय ने चेताया कि बिना अनुमति के कवरेज राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में डाल सकता है. सरकार ने कहा है कि आतंकवाद विरोधी अभियानों की कवरेज सिर्फ अधिकृत अधिकारियों द्वारा समय-समय पर दी जाने वाली जानकारी के आधार पर ही हो सकती है. इससे पहले भी मंत्रालय ने केबल टेलीविजन नेटवर्क (संशोधन) नियम 2021 के तहत ऐसे प्रसारणों पर रोक के निर्देश दिए थे.

Read More

मीडिया चैनलों के लिए जारी की एडवाइजरी

मंत्रालय ने सभी मीडिया संस्थानों, डिजिटल प्लेटफॉर्म्स और पत्रकारों से राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रति संवेदनशीलता, जिम्मेदारी और उच्चतम नैतिक मानदंड बनाए रखने की अपील की है. केंद्र ने यह कदम करगिल युद्ध, 26/11 मुंबई हमले और कंधार अपहरण जैसी घटनाओं से मिली सीख के बाद उठाया गया है. सरकार ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि नियमों का उल्लंघन करने पर कानूनी कार्रवाई भी हो सकती है.

Restrictions on coverage of military operations

Source link

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *