दून अस्पताल में अवैध मजार ध्वस्तीकरण के बाद सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. युवक पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने और सामाजिक वैमनस्यता फैलाने के आरोप लगे हैं.
दून अस्पताल में अवैध मजार ध्वस्तीकरण पर युवक ने दिया था रिएक्शन
बता दें 26 अप्रैल को करण पुत्र विजय कुमार, निवासी नेहरू कॉलोनी ने थाना नेहरू कॉलोनी में तहरीर दी थी. तहरीर में उन्होंने बताया था कि फेसबुक आईडी ‘आचार्य राजेश बडोनी’ से दून अस्पताल में अवैध मजार ध्वस्तीकरण की वीडियो और फोटो डाली गई थीं, जिसे ‘सौरभ ठाकुर’ नाम के फेसबुक यूजर ने शेयर किया.
आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाला युवक गिरफ्तार
शेयर की गई पोस्ट पर ‘साहिल खान खान’ नाम के फेसबुक यूजर ने धर्मपुर चौक स्थित मंदिर और पहलगाम में हुई घटना को लेकर आपत्तिजनक कमेंट किया, जिससे धार्मिक भावनाएं आहत हुई है. शिकायतकर्ता की तहरीर पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर साहिल खान को अरेस्ट कर लिया.
Also Read
- उत्तराखंड की चारधाम यात्रा ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, आंकड़ों में दर्ज हुआ नया इतिहास, अभी और चलेगी यात्रा
- बदरीनाथ-केदारनाथ धाम पहुंचे मुकेश अंबानी, विशेष पूजा-अर्चना कर लिया बाबा का आशीर्वाद
- सीएस ने ली झुग्गी पुनर्विकास की समीक्षा बैठक, सर्वे और आवास आवंटन के दिए निर्देश
- निवेश के नाम पर करोड़ों की ठगी, भोले-भाले लोगों को आरोपी ऐसे देता था झांसा
- उत्तराखंड में FDA का सघन अभियान, इन जगहों से जब्त हुई नकली मावा-घी और पनीर की बड़ी खेपें
सोशल मीडिया पर पुलिस ने बढ़ाई निगरानी
पुलिस के अनुसार आरोपी साहिल ऑटो चालक है. बताया जा रहा है कि दून अस्पताल परिसर में बनी अवैध मजार को प्रशासन द्वारा हटाए जाने के बाद साहिल ने सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया देते हुए आपत्तिजनक पोस्ट डाला था. फिलहाल पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर निगरानी बढ़ा दी है. पुलिस इस तरह की वीडियो या पोस्ट प्रसारित करने वालों को चिन्हित कर रही है.





