दिल्ली से मसूरी घूमने आए पर्यटकों का वाहन मसूरी समिति रोड पर जीरो पॉइंट के निकट गहरी खाई में गिर गया जिसमें चार लोगों को मामूली चोटे आई हैं सूचना मिलने पर मसूरी पुलिस फायर सर्विस और स्थानीय लोगों की मदद से चारों लोगों को खाई से बाहर निकाला गया। जिनका प्राथमिक उपचार किया गया पुलिस फायर और स्थानीय लोगों की तत्परता से युवकों को सकुशल निकाल दिया गया वरना बड़ी दुर्घटना हो सकती थी
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली से मसूरी घूमने आए दिल्ली के युवक केंपटी फॉल की ओर जा रहे थे कि अचानक तेज रफ्तार के कारण गाड़ी अनियंत्रित होकर लगभग 20 मीटर खाई में जा गिरी जिसमें सवार व्यक्तियों को पुलिस फायर सर्विस और स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकल गया सभी पर्यटक दिल्ली के बताए जा रहे हैं।
चार लोग घायल
Also Read
- उत्तराखंड की चारधाम यात्रा ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, आंकड़ों में दर्ज हुआ नया इतिहास, अभी और चलेगी यात्रा
- बदरीनाथ-केदारनाथ धाम पहुंचे मुकेश अंबानी, विशेष पूजा-अर्चना कर लिया बाबा का आशीर्वाद
- सीएस ने ली झुग्गी पुनर्विकास की समीक्षा बैठक, सर्वे और आवास आवंटन के दिए निर्देश
- निवेश के नाम पर करोड़ों की ठगी, भोले-भाले लोगों को आरोपी ऐसे देता था झांसा
- उत्तराखंड में FDA का सघन अभियान, इन जगहों से जब्त हुई नकली मावा-घी और पनीर की बड़ी खेपें
घायलों की पहचान करण (32) पुत्र सतीश सोनी निवासी दिल्ली, आशीष (21) पुत्र शंकर निराला निवासी दिल्ली, रोशन (20) पुत्र दिलीप सिंह निवासी दिल्ली और आकाश (20) पुत्र रामानंद राम निवासी दिल्ली के रूप में हुई है. यह घटना सड़क पर बढ़ती लापरवाही और तेज़ गति के कारण होने की आशंका जताई जा रही है.





