नैनीताल में किशोरी के साथ दुष्कर्म मामले का मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने संज्ञान लिया है. सीएम ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पीड़िता के परिवार से फ़ोन पर बात कर उन्हें सांत्वना दी. साथ ही हरसंभव मदद देने का आश्वासन दिया.
सीएम धामी ने दी पीड़िता के परिजनों को सांत्वना
सीएम धामी ने नैनीताल के जिलाधिकारी और एसएसपी को निर्देश दिए कि पीड़िता के परिवार को आवश्यक सुरक्षा और सभी प्रकार की प्रशासनिक सहायता उपलब्ध कराई जाए. मुख्यमंत्री ने कहा कि दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा और उन्हें सख्त से सख्त सजा दिलाई जाएगी. सीएम धामी ने कहा कि मामले में त्वरित जांच और शीघ्र न्याय सुनिश्चित किया जाएगा.
पीड़िता के परिजनों को दिलाया निष्पक्ष जांच और सुरक्षा का भरोसा
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा राज्य सरकार इस अमानवीय कृत्य करने वाले अपराधी को कठोर दंड दिलवाएगी. हम सब पीड़िता के साथ पूरी संवेदना के साथ खड़े हैं. बता दें नैनीताल की जिलाधिकारी वंदना सिंह और एसएसपी प्रहलाद मीना ने भी पीड़िता और उसके परिवार से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने निष्पक्ष जांच और सुरक्षा का भरोसा भी दिलाया.
Also Read
- उत्तराखंड की चारधाम यात्रा ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, आंकड़ों में दर्ज हुआ नया इतिहास, अभी और चलेगी यात्रा
- बदरीनाथ-केदारनाथ धाम पहुंचे मुकेश अंबानी, विशेष पूजा-अर्चना कर लिया बाबा का आशीर्वाद
- सीएस ने ली झुग्गी पुनर्विकास की समीक्षा बैठक, सर्वे और आवास आवंटन के दिए निर्देश
- निवेश के नाम पर करोड़ों की ठगी, भोले-भाले लोगों को आरोपी ऐसे देता था झांसा
- उत्तराखंड में FDA का सघन अभियान, इन जगहों से जब्त हुई नकली मावा-घी और पनीर की बड़ी खेपें
किशोरी और उसकी बहन की शिक्षा की जिम्मेदारी उठाएगी सरकार
वहीं सीएम के निर्देश पर डीएम ने पीड़िता को स्पॉन्सरशिप योजना से जोड़ने के लिए प्रोबेशन अधिकारी को निर्देश दिए हैं. साथ ही समाज कल्याण अधिकारी को बच्ची को अनुमन्य आर्थिक सहायता की प्रक्रिया पूरी कर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए. सीएम के निर्देश पर सरकार पीड़िता और उसकी बहन की शिक्षा की व्यवस्था भी करेगी, ताकि किशोरी का भविष्य सुरक्षित हो सके.





