फैशन और फोटोग्राफी की दुनिया में देहरादून का नाम रोशन करते हुए, मोहित गोयल फोटोग्राफी के संस्थापक मोहित गोयल को ‘मिलेनियम ब्रिलियंस बेस्ट फैशन फोटोग्राफर’ अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. दिल्ली में आयोजित इस भव्य अवॉर्ड नाइट में बॉलीवुड अभिनेता इमरान हाशमी की मौजूदगी ने कार्यक्रम की शोभा और बढ़ा दी.
दून के मोहित को मिला मिलेनियम ब्रिलियंस बेस्ट फैशन फोटोग्राफर अवॉर्ड
समारोह में फैशन, रियल एस्टेट, सोशल इंफ्लुएंसर, मीडिया, कोरियोग्राफर्स जैसे विविध क्षेत्रों के प्रतिभागियों को उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए ट्रॉफियां प्रदान की गई. मोहित गोयल को यह सम्मान उनकी फोटोग्राफी की कला और सालों की मेहनत के लिए मिला है.
23 वर्षों से फोटोग्राफी के क्षेत्र में सक्रिय हैं मोहित
मोहित पिछले 23 वर्षों से फोटोग्राफी के क्षेत्र में सक्रिय हैं और उन्हें फैशन, लाइफस्टाइल, लैंडस्केप तथा वीवीआईपी इवेंट फोटोग्राफी में गहरी विशेषज्ञता प्राप्त है. उनका स्टूडियो “गोयल स्टूडियोज़”, जो सन 1932 में स्थापित हुआ था, देहरादून के राजपुर रोड पर, सेंट जोसफ स्कूल के पास स्थित है. यह स्टूडियो दून का सबसे पुराना स्टूडियो है.
Also Read
- उत्तराखंड की चारधाम यात्रा ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, आंकड़ों में दर्ज हुआ नया इतिहास, अभी और चलेगी यात्रा
- बदरीनाथ-केदारनाथ धाम पहुंचे मुकेश अंबानी, विशेष पूजा-अर्चना कर लिया बाबा का आशीर्वाद
- सीएस ने ली झुग्गी पुनर्विकास की समीक्षा बैठक, सर्वे और आवास आवंटन के दिए निर्देश
- निवेश के नाम पर करोड़ों की ठगी, भोले-भाले लोगों को आरोपी ऐसे देता था झांसा
- उत्तराखंड में FDA का सघन अभियान, इन जगहों से जब्त हुई नकली मावा-घी और पनीर की बड़ी खेपें





