सीएम धामी ने किया हरबंश कपूर मेमोरियल हॉल का लोकार्पण, बोले देहरादून को बनाएंगे स्मार्ट सिटी

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को गढ़ीकैंट स्थित छावनी परिषद कार्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की. इस दौरान सीएम ने 12.51 करोड़ की लागत से बने हरबंश कपूर मेमोरियल कम्युनिटी हॉल (Harbansh Kapoor Memorial Hall) का लोकार्पण किया.

सीएम ने किया हरबंश कपूर मेमोरियल हॉल का लोकार्पण

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि एमडीडीए द्वारा बनाए गए इस अत्याधुनिक सामुदायिक भवन से क्षेत्रीय लोगों को सामाजिक आयोजनों की बेहतरीन सुविधा मिलेगी. उन्होंने एमडीडीए को निर्देश दिए कि भवन का संचालन स्पष्ट एसओपी के साथ किया जाए ताकि आम जनता को यह उचित दरों पर उपलब्ध हो सके.

Read More

आतंक के खिलाफ अपनाई सख्त नीति : CM

कार्यक्रम के दौरान सीएम ने सेना के पराक्रम का भी उल्लेख करते हुए कहा कि भारतीय सेना ने पहलगाम आतंकी हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया है. पाकिस्तान स्थित आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया है. सीएम ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में आतंक के खिलाफ सख्त नीति अपनाई गई है.

राष्ट्र प्रथम की नीति चल रही डबल इंजन सरकार : CM

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार राष्ट्र प्रथम की नीति पर चल रही हैं. सीएम धामी ने दावा किया कि राज्य सरकार ने बीते तीन सालों में 23 हजार से अधिक सरकारी नौकरियां युवाओं को दी हैं और आगे भी यह सिलसिला जारी रहेगा.

देहरादून को स्मार्ट सिटी बनाने की दिशा में काम

सीएम धामी ने बताया कि देहरादून को आधुनिक शहर बनाने के लिए 1400 करोड़ रुपये से अधिक की विकास योजनाएं चलाई जा रही हैं. इनमें देहरादून-दिल्ली एलिवेटेड रोड, सौंग बांध, रिस्पना और बिंदाल नदियों पर एलिवेटेड रोड जैसी परियोजनाएं शामिल हैं. ट्रैफिक और पार्किंग की समस्या का समाधान सरकार की प्राथमिकता है.

Source link

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *