बदरीनाथ धाम में हेलीपैड पर हादसा, हेलीकॉप्टर का बिगड़ा नियंत्रण, वाहन से टकराया

बदरीनाथ धाम में हेलीपैड पर बड़ा हादसा टल गया. यात्रियों को लेकर उड़ान भरते ही हेलीकॉप्टर का नियंत्रण खो गया. हालांकि, समय रहते इस पर काबू पा लिया गया. सभी यात्री सुरक्षित हैं.

बदरीनाथ धाम में हेलीपैड पर बड़ा हादसा होने से टला

हादसा सोमवार दोपहर 12 बजकर 15 मिनट का बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार हेलीकॉप्टर से श्रद्धालुओं को लेकर बदरीनाथ धाम पहुंचा था. श्रद्धालुओं को उतारने के बाद हेलीकॉप्टर दूसरे श्रद्धालुओं को लेकर एक बार फिर उड़ान भर रहा था. अचानक पायलट ने हेलीकॉप्टर से अपना नियंत्रण खो बैठा.

Read More

हेलीपेड पर खड़े वाहन से टकराया हेलीकॉप्टर

हालांकि समय रहते पालयट ने हेलीकॉप्टर पर नियंत्रण कर लिया. उसमें बैठे सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं. मामले को लेकर थाना प्रभारी नवनीत भंडारी ने जानकारी देते हुए बताया कि हेली उड़ान भरने के दौरान डिसबैलेंस होने से हेलीकॉप्टर का पंखा हेलीपेड पर खड़े वाहन से टकरा गया. हालांकि सभी यात्री सुरक्षित हैं.

Source link

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *