भारत के जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) को सेना में बड़ा पद मिला है। उन्हें टेरिटोरियल आर्मी में लेफ्टिनेंट कर्नल (lieutenant colonel) की मानद रैंक मिली है। साप्ताहिक सार्वजनिक पत्रिका और भारत सरकार के अधिकृत कानूनी दस्तावेज, द गजट ऑफ इंडिया के अनुसार, नीरज को ये नियुक्ति 16 अप्रैल 2025 से प्रभावी हुई।
जैवलिन थ्रोअर Neeraj Chopra को सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल का मिला पद
भारत सरकार के गजट के अनुसार, “प्रादेशिक सेना विनियम 1948 के पैरा 31 के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए, राष्ट्रपति जी को ये प्रसन्नता है कि वे पूर्व-सूबेदार मेजर नीरज चोपड़ा, PVSM (परम विशिष्ट सेवा मेडल), पद्म श्री, वीएसएम, ग्राम एवं डाकघर खांद्रा, पानीपत, हरियाणा को प्रादेशिक सेना में मानद लेफ्टिनेंट कर्नल की रैंक प्रदान कर रही हैं. यह 16 अप्रैल, 2025 से प्रभावी है।”
टोक्यो ओलंपिक में जीता गोल्ड
बता दें कि जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल अपने नाम किया था। साथ ही ट्रैक एंड फील्ड इवेंट में गोल्ड जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए है। जिसके बाद लगातार पेरिस ओलंपिक 2024 में भी मेडल अपने नाम किया। उन्होंने पेरिस ओलंपिक में सिल्वर पदक जीता था। तो वहीं पाकिस्तान के अरशद नदीम ने गोल्ड और केनाडा के एंडरसन पीटर्स ने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया।
Also Read
- हल्द्वानी में ‘तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा’ में शामिल हुए सीएम धामी, लोगों में दिखा उत्साह
- केदारनाथ यात्रा के दौरान थारो कैंप के पास अचेत मिला श्रद्धालु, स्वास्थ्य केंद्र पहुंचने से पहले तोड़ा दम
- धामी कैबिनेट से मिली मुख्यमंत्री एकल महिला स्वरोजगार योजना को मंजूरी, जानें किसे मिलेगा लाभ
- दिनदहाड़े मंदिर से लड्डू गोपाल की मूर्ति चोरी, CCTV में कैद हुई वारदात
- हरिद्वार में सुरंग के पास रेलवे ट्रैक पर मिला चार साल की लापता बच्ची का शव, दुष्कर्म की आशंका