देहरादून के पथरी बाग स्थित पाम सिटी कॉलोनी में नवनिर्मित मंदिर देवालय का शुभारंभ आज मंत्रोच्चार और कलश यात्रा के साथ भक्तिमय वातावरण में किया गया.
पाम सिटी में देवालय मंदिर का उद्घाटन
पाम सिटी रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा निर्मित इस भव्य मंदिर में मां दुर्गा समेत सभी प्रमुख देवी-देवताओं की मूर्तियों की स्थापना की जा रही है. इसके लिए तीन दिवसीय प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम का आयोजन 16, 17 और 18 मई को किया जा रहा है.
कलश यात्रा से गूंजा वातावरण
कार्यक्रम का पहला दिन कलश यात्रा के साथ शुरू हुआ, जिसमें कॉलोनी में रहने वाले लोगों और आसपास के श्रद्धालुओं ने भारी संख्या में भाग लिया. पूरे क्षेत्र में भक्ति और श्रद्धा की गूंज सुनाई दी.
Also Read
- सीएस ने ली झुग्गी पुनर्विकास की समीक्षा बैठक, सर्वे और आवास आवंटन के दिए निर्देश
- निवेश के नाम पर करोड़ों की ठगी, भोले-भाले लोगों को आरोपी ऐसे देता था झांसा
- देहरादून में स्कूल के बच्चों से मजदूरी कराने का मामला, आरोपी प्रधानाचार्य निलंबित
- UKSSSC परीक्षा में सेंध लगाने वाला शिक्षक सुरेंद्र गिरफ्तार, सरकारी नौकरी पाने के लिए घटाई थी उम्र
- दून में सब जूनियर राष्ट्रीय बास्केटबॉल चैंपियनशिप का आगाज़, 28 राज्यों से 54 टीमें मैदान में उतरीं






