चारधाम यात्रा के बीच केदारनाथ से बड़ी खबर सामने आ रही है. शनिवार को एक हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी. इस दौरान हेलिपैड पर अफरातफरी का माहौल हो गया. बताया जा रहा है हेलीकॉप्टर में तीन यात्री सवार थे. सभी लोग सुरक्षित बताए जा रहे हैं.
केदारनाथ में हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग
घटना शनिवार की है. केदारनाथ में हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी. इस दौरान हेलिपैड पर अफरातफरी का माहौल हो गया. बताया जा रहा है कि हेलीकॉप्टर में तीन यात्री सवार थे. सभी लोग सुरक्षित बताए जा रहे हैं. इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान हेलीकॉटर क्षतिग्रस्त हो गया.
मरीज को लेने पहुंची जा रही थी हेली सेवा
बताया जा रहा है कि मरीज को एयर रेस्क्यू करने पहुंचे संजीवनी हेली एंबुलेंस को अचानक इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी. हेलीकॉप्टर में पायलट समेत एक डॉक्टर और एक नर्सिंग स्टाफ सवार थे. सभी लॉफ सुरक्षित है. पायलट की सूझबूझ से बड़ा हादसा होने से टल गया.
Also Read
- मां, मैं जीना चाहता हूं…, SIR ड्यूटी में लगे BLO का आत्महत्या से पहले का VIDEO आया सामने, फूट-फूट कर रोते दिखे – Khabar Uttarakhand
- पंचायतीराज विभाग और भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) काशीपुर के बीच एमओयू
- उत्तराखंड की चारधाम यात्रा ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, आंकड़ों में दर्ज हुआ नया इतिहास, अभी और चलेगी यात्रा
- बदरीनाथ-केदारनाथ धाम पहुंचे मुकेश अंबानी, विशेष पूजा-अर्चना कर लिया बाबा का आशीर्वाद
- सीएस ने ली झुग्गी पुनर्विकास की समीक्षा बैठक, सर्वे और आवास आवंटन के दिए निर्देश
पूर्व में भी हो चुके हैं हादसे
बता दें ये कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले बदरीनाथ और गंगोत्री में हेलीकॉप्टर हादसे का शिकार हुआ था. गंगोत्री में हुए हादसे में पायलट समेत छह लोगों की मौत हो गई थी. जबकि बदरीनाथ में हुए हादसे में सभी लोग सुरक्षित थे.





