पार्किंग की गंभीर समस्या से जूझ रहे नैनीताल को केंद्र सरकार से बड़ी राहत मिली है. भारत सरकार के गृह मंत्रालय ने नैनीताल में स्थित शत्रु संपत्ति मेट्रोपोल होटल परिसर को अस्थायी रूप से, आगामी आदेश तक, पार्किंग के रूप में उपयोग के लिए उत्तराखंड सरकार को आवंटित कर दिया है.
नैनीताल में खत्म होगा जाम
इस संबंध में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र भेजकर जानकारी दी है. बता दें पूर्व में मुख्यमंत्री धामी ने नैनीताल में बढ़ती पार्किंग की समस्या को देखते हुए इस परिसर को पार्किंग के लिए आवंटित करने का अनुरोध किया था, जिसे गृह मंत्रालय ने स्वीकार कर लिया.
पर्यटकों और स्थानीय लोगों को मिलेगी राहत
केंद्र सरकार के इस निर्णय से नैनीताल आने वाले पर्यटकों और स्थानीय लोगों को राहत मिलेगी. पार्किंग सुविधा बढ़ने से यातायात दबाव कम होगा और ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार आएगा. सीएम ने इसके लिए अमित शाह का आभार व्यक्त किया है. सीएम ने कहा यह कदम नैनीताल की पर्यटन व्यवस्थाओं को सुगम बनाने में सहायक साबित होगा.
Also Read
- उत्तराखंड की चारधाम यात्रा ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, आंकड़ों में दर्ज हुआ नया इतिहास, अभी और चलेगी यात्रा
- बदरीनाथ-केदारनाथ धाम पहुंचे मुकेश अंबानी, विशेष पूजा-अर्चना कर लिया बाबा का आशीर्वाद
- सीएस ने ली झुग्गी पुनर्विकास की समीक्षा बैठक, सर्वे और आवास आवंटन के दिए निर्देश
- निवेश के नाम पर करोड़ों की ठगी, भोले-भाले लोगों को आरोपी ऐसे देता था झांसा
- उत्तराखंड में FDA का सघन अभियान, इन जगहों से जब्त हुई नकली मावा-घी और पनीर की बड़ी खेपें





