देहरादून के इस गेस्ट हाउस में चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा, पुलिस के छापे से मचा हड़कंप, 6 लोग अरेस्ट

राजधानी देहरादून के राजा रोड स्थित आशियाना गेस्ट हाउस में अनैतिक देह व्यापार का भंडाफोड़ हुआ है. गेस्ट हाउस की आड़ में चल रहे इस गोरखधंधे का खुलासा पुलिस की औचक छापेमारी में हुआ. पुलिस ने मौके से गेस्ट हाउस मैनेजर समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया है.

आशियाना गेस्ट हाउस में चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा

जानकारी के अनुसार एसएसपी देहरादून को गुप्त सूचना मिली थी कि राजा रोड स्थित आशियाना गेस्ट हाउस में महिलाओं और युवतियों को बुलाकर अनैतिक देह व्यापार करवाया जा रहा है. सूचना को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी ने एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट और कोतवाली नगर पुलिस की संयुक्त टीम को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए.

Read More

28 जून की रात पुलिस की टीम ने मारा छापा

टीम ने 28 जून की रात गेस्ट हाउस में छापा मारा. जहां अलग-अलग कमरों से दो पुरुष और तीन महिलाएं आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ी गई. मौके से पुलिस ने आपत्तिजनक सामग्री और नगदी भी बरामद की है. पूछताछ में खुलासा हुआ है कि गेस्ट हाउस को नरेंद्र सिंह रावत निवासी चमोली द्वारा लीज पर लिया गया था.

अन्य राज्यों की महिलाओं को बुलाकर करवाते थे गंदा काम

गेस्ट हाउस के मैनेजर ने बताया कि वह अन्य राज्यों की महिलाओं को बुलाकर ग्राहकों से फोन पर संपर्क करता था. फिर कमीशन लेकर ग्राहकों को महिलाओं के पास भेजा जाता था. पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. साथ ही पुलिस ने आरोपियों के संपर्क में आने वाले अन्य संभावित लोगों की तलाश भी शुरू कर दी है.

Source link

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *