उत्तरप्रदेश से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आ रही है। जहां पर बाप-बेटे के खुबसुरत रिश्ते को शर्मसार कर दिया गया है। सोनभद्र में एक बेटे ने अपने ही पिता की देर शाम लाठी से मारकर मौत के घाट उतार दिया। वजह थी काला जादू। खबरों की माने तो बेटे को शक था कि उसके पिता ने जादू-टोना किया है जिसके चलते उसकी संतान नहीं हो रही है। इसी शक की वजह से उसने पिता की जान ले ली।
काला जादू होने का था शक!
दरअसल ये पूरा मामला म्योरपुर थाना क्षेत्र के खैराही का है। जहां गुरुवार देर शाम बेटे ने लाठी से वार कर वृद्ध पिता की जान ले ली। 65 साल के राजमल के बेटे रामजतन की कई साल पहले शादी हुई थी। हालांकि उसे कोई संतान नहीं हो रही है। कहा जा रहा है कि इसी बात को लेकर माता-पिता और रामजतन के बीच अक्सर विवाद होता था। बेटे को शक था कि किसी ने उसपर जादू-टोना कर रखा है।
संतान ना होने पर पिता को उतारा मौत के घाट
बुधवार को रामजतन काम के सिलसिले से बाहर चला गया। लेकिन गुरुवार को ही वाराणसी से लौट आया। जिसके बाद वो मां-बाप से विवाद करने लगा। विवाद जादू-टोना को लेकर हो रहा था। विवाद इतना बढ़ गया कि पिता के सिर पर बेटे ने लाठी से हमला कर दिया। प्रहार इतना जोरदार था कि बुजुर्ग पिता वहीं गिरकर छटपटाने लगे।
Also Read
- मां, मैं जीना चाहता हूं…, SIR ड्यूटी में लगे BLO का आत्महत्या से पहले का VIDEO आया सामने, फूट-फूट कर रोते दिखे – Khabar Uttarakhand
- बिहार चुनाव की तारीखों का ऐलान!, दो चरणों में होंगे मतदान, यहां देखे पूरी लिस्ट
- ठप हो गई ट्रंप सरकार!, अमेरिका में हो गया शटडाउन, जानें क्या है इसका मतलब
- GST पर PM Modi मोदी का संबोधन, बोले विदेशी की जगह देशी उत्पादों का करें इस्तेमाल
- राहुल गांधी की यात्रा में हुई सारी हदें पार’, पीएम मोदी की मां के लिए अभद्र भाषा का किया प्रयोग!, वीडियो वायरल
आरोपी की तलाश जारी
तुरंत ही पिता को स्वास्थय केंद्र पहुंचाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने फिलहाल शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस की माने तो भूत प्रेत के विवाद के बाद बेटे ने लकड़ी के कुंदे से बाप से सिर पर हमला किया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आरोपी की तलाश की जा रही है।






