हरेला पर्व पर सीएम धामी ने रोपा रुद्राक्ष का पौधा, बोले 5 लाख पौधे लगाने का है लक्ष्य

उत्तराखंड के लोकपर्व हरेला हरेला पर्व पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गोरखा मिलिट्री इंटर कॉलेज परिसर, देहरादून में “हरेला का त्योहार मनाओ, धरती मां का ऋण चुकाओ” थीम पर आयोजित राज्यव्यापी पौधारोपण कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। सीएम ने प्रदेशवासियों को हरेला पर्व की शुभकामनाएं दीं। साथ ही उन्होंने रुद्राक्ष का पौधा भी रोपा।

5 लाख पौधे रोपे जाने का लक्ष्य

सीएम धामी ने कहा कि हरेला केवल एक पर्व नहीं, बल्कि उत्तराखंड की संस्कृति, प्रकृति और चेतना से जुड़ा एक गहरा भाव है, जो हमें पर्यावरण के प्रति हमारी जिम्मेदारियों की याद दिलाता है। उन्होंने बताया कि हरेला पर्व के दिन लगभग 5 लाख पौधे रोपे जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। सीएम ने कहा कि वन विभाग के हर एक डिवीजन में 50 प्रतिशत फलदार पौधे लगाए जाने का लक्ष्य तय किया गया है। उन्होंने कहा कि इस महाभियान में सरकार द्वारा जनसहभागिता, स्वयंसेवी संगठनों, छात्र-छात्राओं, महिला समूहों और पंचायतों का सहयोग लिया जा रहा है।

Read More
हरेला पर्व पर सीएम धामी ने रोपा रुद्राक्ष का पौधा, बोले 5 लाख पौधे लगाने का है लक्ष्य
हरेला पर्व पर सीएम धामी ने रोपा रुद्राक्ष का पौधा

पौधों की नियमित देखभाल जरुरी : CM

सीएम धामी ने कहा कि हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि लगाए गए पौधों की नियमित देखभाल की जाए, जब तक वे वृक्ष का रूप न ले लें। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड प्राकृतिक सौंदर्य और जैव विविधता से समृद्ध राज्य है, जिसकी रक्षा करना हम सभी का नैतिक कर्तव्य है। सीएम धामी ने बताया कि इस साल देशभर में 108 करोड़ पौधे लगाए जाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके अलावा राज्य में पर्यावरण संरक्षण के लिए ‘स्प्रिंग एंड रिवर रिजुविनेशन अथॉरिटी (SARRA)’ का गठन किया गया है।

प्रदेशवासियों से किया पौधरोपण करने का आह्वान

मुख्यमंत्री ने कहा SARRA के माध्यम से अब तक 6,500 से अधिक जल स्रोतों का संरक्षण और 3.12 मिलियन घन मीटर वर्षा जल का संचयन किया गया है। उन्होंने कहा कि राज्य में सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है और वाहनों में कूड़ेदान अनिवार्य कर दिया गया है। सीएम ने प्रदेशवासियों से आह्वान किया कि वे अपने जीवन के विशेष अवसरों पर एक पौधा अवश्य लगाएं और उसकी देखभाल करें, जिससे पर्यावरण संरक्षण को जनांदोलन बनाया जा सके।

Source link

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *