भारत और पाकिस्तान का मैच हुआ रद्द, बिना खेले फाइनल में पहुंचा पाकिस्तान

WCL Semifinal: 31 जुलाई यानी आज भारत और पाकिस्तान के बीच सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाना था। लेकिन अब वो मैच रद्द कर दिया गया है। बर्मिंघम में WCL 2025 का सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाना था। लेकिन भारतीय खिलाड़ियों ने पाक टीम के साथ खेलने से इनकार कर दिया। लिहाजा पाकिस्तान बिना मैच खेले फाइनल में पहुंच गया। पाकिस्तान की टीम के पॉइंट्स टेबल पर बेहतर स्थान होने की वजह से वो फाइनल में पहुंच गई।

बता दें कि WCL 2025 का फाइनल मुकाबला दो अगस्त को बर्मिंघम में ही खेला जाना है। फाइनल में पाक दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबले की विजेता टीम से भिड़ेगी।

Read More

भारत और पाकिस्तान का WCL Semifinal मैच हुआ रद्द

बताते चलें कि एशिया कप 2025 का शेड्यूल जारी होने के बाद से ही देश में ये चर्चा का विषय बन चुका है। इसको लेकर संसद में भी बहस छिड़ गई है। ये चर्चा या यू कहें कि विरोध पाकिस्तान के खिलाफ क्रिकेट मैच को लेकर हो रहा है।

एशिया कप को लेकर बेहस जारी

कहा जा रहा है कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद टीम इंडिया को पाकिस्तान के साथ मैच नहीं खेलना चाहिए। WCL 2025 का सेमीफाइनल मैच रद्द होने के बाद पूरा दबाव BCCI पर आ गया है। एशिया कप में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला 14 सितंबर को है।

पहलगाम में हुए आतंकी हमले का गुस्सा

अप्रैल में हुए पहलगाम आतंकी हमले का गुस्सा अब भी भारतवासियों में है। यही वजह है कि लोग नहीं चाहते कि टीम इंडिया, पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेले। वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में भारत और पाकिस्तान का लीग मैच भी इसी वजह से रद्द कर दिया गया था। टीम इंडिया ने पाकिस्तान के साथ खेलने से इंकार कर दिया था। हरभजन सिंह और शिखर धवन समेत कई दिग्गजों ने पाक के साथ खेलने से मना कर दिया था।

Source link

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *