भीड़ में सरेआम राहुल गांधी को युवक ने किया किस!, फिर…, वीडियो वायरल

Rahul Gandhi Viral Video: कांग्रेस नेता और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी बिहार दौरे पर है। इसी बीच उनकी सुरक्षा में चूक का एक बड़ा मामला सामने आ रहा है। दरअसल पूर्णिया में बाइक रैली के समय राहुल गांधी के सामने अचानक से एक युवक आया और किस करके चला गया। राहुत की सिक्योरिटी ने भागकर युवक को पकड़ा और एक थप्पड़ जड़ा। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है।

भीड़ में सरेआम राहुल को युवक ने किया Kiss! Rahul Gandhi Viral Video

दरअसल ये घटना रविवार को पूर्णिया में वोटर अधिकार यात्रा के दौरान की है। यहां पर राहुत बुलेट में सवार होकर रेली में चल रहे थे। उसके पीछे बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश राम बैठे थे। इसी दौरान राहुत गांधी की बाइक के पास अचानक से एक शख्स आया। एकदम से उसने वो उनको किस करके भागने लगा। राहुल ने तो इसपर कुछ नहीं कहा। लेकिन सिक्योरिटी वालें ने युवक को पकड़कर एक थप्पड़ जड़ दिया। युवक को बाद में हिरासत में लिया गया।

Read More
https://twitter.com/Parthian_1/status/1959471469370769476

बिहार में भी बीजेपी कर रही वोट चोरी!

दरअसल राहुल गांधी बिहार में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के संयुक्त नेतृत्व में वोटर अधिकार यात्रा निकाल रहे हैं। अलग-अलग जगह जाकर राहुल बीजेपी सरकार पर वोट चोरी का आरोप लगा रही हैं। उन्होंने कहा, ‘‘बाबा साहेब आंबेडकर द्वारा लिखी गई ये किताब भले ही सौ साल से कम पुरानी हो, लेकिन जिन विचारों को ये दर्शाती है, वे हजारों साल पुराने हैं। बीजेपी और आरएसएस इन विचारों के खिलाफ हैं।’’

Source link

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *