इजरायल और लेबनान के बीच जंग जारी है। इस बीच इजरायल ने हिज्बुल्लाह चीफ हसन नरसल्लाह को मारने का दावा किया है। इजरायल डिफेंस फोर्स ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर पोस्ट कर लिखा, हसन नसरल्लाह अब दुनिया को आतंकित नहीं कर पाएगा। आईडीएफ प्रवक्ता डेनियल हगारी ने मीडिया रिपोर्ट में बताया कि हमने आतंकवादी संगठन हिजबुल्लाह के नेता हसन नसरल्लाह और दक्षिणी मोर्चे के कमांडर अली कारची समेत अन्य कमांडरों को मार गिराया है।
इजरायली रक्षा बलों ने क्या कहा?
यह हमला हिजबुल्लाह की मिसाइल और रॉकेट फोर्स के प्रमुख इब्राहिम मुहम्मद कबीसी की मौत के बाद हुआ है। इजरायली रक्षा बलों ने शनिवार को एक्स पर लिखा, दक्षिणी लेबनान में हिजबुल्लाह की मिसाइल यूनिट के कमांडर मुहम्मद अली इस्माइल और उनके डिप्टी हुसैन अहमद इस्माइल को वायुसेना के एक सटीक हमले में मार गिराया। अली इस्माइल इजरायल के खिलाफ कई आतंकवादी हमलों के लिए जिम्मेदार था, जिसमें इजरायली क्षेत्र की ओर रॉकेट दागना और बुधवार को मध्य इजरायल की ओर मिसाइल प्रक्षेपण शामिल था।
Also Read
- अब जनगणना में नहीं छिपेगी जाति : मोदी कैबिनेट ने दी जाति जनगणना को मंजूरी, सीएम ने बताया ऐतिहासिक
- Pakistan की इतनी हिमाकत! देर रात चौथी बार LoC पर की फायरिंग, भारत ने दिया करारा जवाब
- भारत में नहीं दिखेंगे पाकिस्तान के ये 16 Youtube चैनल, सरकार ने लगाया बैन, शोएब अख्तर का चैनल भी बंद
- Pahalgam Attack से आहत शाहबुद्दीन बने श्यामलाल, दरगाह पर करवाया सुंदरकांड पाठ
- अगर पाकिस्तान करेगा परमाणु हमला?, तो कौन-कौन से भारतीय शहर होंगे निशाने पर?
बेरूत में कई बड़ी इमारतें ध्वस्त
बता दें कि इजरायल लेबनान की राजधानी बेरूत में कई बड़ी इमारतों को ध्वस्त कर चुका है। कथित तौक पर इन इमारतों से ही हिजबुल्लाह के लोग ऑपरेट करते थे। बेरूत में मौजूद हिजबुल्लाह का हेडक्वाटर पूरी तरह से ध्वस्त हो गया है।