हिजबुल्लाह के चीफ सैय्यद Hassan Nasrallah के मारे जाने के बाद तेहरान में हड़कंप मच गया है। इस घटना के बाद ईरान के सर्वोच्च लीडर अली खोमानेई को सुरक्षित ठिकाने पर शिफ्ट कर दिया गया है। बता दें कि इससे पहले ईरान में ही हमास चीफ इस्माइल हानिया को भी तथाकथित रुप से इजरायल ने तेहरान में मार गिराया था। अब हिजबुल्लाह चीफ नसरल्लाह के मारे जाने के बाद ईरान के बाद सुप्रीम लीडर भी खुद को असुरक्षित समझने लगे हैं।
ईरान के सर्वोच्च नेता खामनेई का पोस्ट
सुरक्षित स्थान पर जाने के बाद ईरान के सर्वोच्च नेता खामनेई के आधिकारिक एक्स अकाउंट से एक के बाद एक कई ट्वीट किए गए हैं। बयान में कहा गया है कि लेबनान में निहत्थे नागरिकों की हत्या ने एक बार फिर जायोनीवादियों की बर्बर प्रकृति को सबके सामने उजागर कर दिया है। दूसरी ओर इन कार्रवाईयों ने यह भी साबित कर दिया है कि कब्जा करने वाली सरकार के नेताओं ती नीतियां कितनी अदूरदर्शी और पागलपन भरी हैं। उन्होनें आगे लिखा कि, आतंकवादी गिरोह ने गाजा में अपने 1 साल के आपराधिक युद्ध से कुछ नहीं सीखा है। उसे यह समझ नहीं आया है कि, महिलाओं, बच्चों और नागरिकों का नरसंहार प्रतिरोध के मजबूत ढांचे को नुकसान नहीं पहुंचा सकता है या उसे घुटने टेकने पर मजबूर नहीं कर सकता है। अब वो लेबनान में भी उसी बेतुकी नीति का परीक्षण कर रहे हैं।
Also Read
- महाविनाशक भूकंप से खौफ का माहौल!, बाबा वेंगा भी कर चुके हैं भविष्यवाणी
- उधर एमेजॉन में हो रही छंटनी!, इधर जेफ बेजोज ₹400 करोड़ की कर रहे शादी
- कंगाल पाकिस्तान को कर्जा देकर टेंशन में IMF!, लगा दी 11 शर्तें, साथ में चेतावनी भी
- बड़ी खबर! पाकिस्तानी सेना की गाड़ी पर हमला, मेजर समेत 6 जवानों की मौत
- Pahalgam Attack: UK में भारतीयों ने पाकिस्तानियों को दिया करारा जवाब, जमकर लगाए नारे
गरीब किराना व्यापारी के वहां जन्मा Hassan Nasrallah
हसन नसरल्लाह 31 अगस्त 1960 को बेरूत के उत्तरी बुर्ज हम्मूद उपनगर में जन्मा था। एक गरीब किराना व्यापारी के परिवार में जन्मे नसरल्लाह के आठ भाई-बहन थे। हसन नसरल्लाह ने साल 1992 में हिजबुल्लाह के चीफ की कमान संभाली थी। उस समय से लेकर वह हिजबुल्लाह के नेतृत्व समूह के महासचिव के तौर पर काम कर रहा था। 64 साल के नसरल्लाह को लेबनान का सबसे ताकतवर शख्स माना जाता था। वह इजरायल के सबसे बड़े दुश्मनों में से एक था। वह केवल लेबनान ही नहीं बल्कि पश्चिम एशिया के शक्तिशाली लोगों में से एक माना जाता था।









