उत्तराखंड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार अपने अड़ से इस्तीफा दे दिया है. बॉबी पंवार ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से इसे लेकर जानकारी साझा की है.
बॉबी पंवार ने दिया उत्तराखंड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष पद से इस्तीफा
बता दें बॉबी पंवार ने मार्च 2018 से अब तक के अपने संघर्ष को साझा करते हुए उत्तराखंड बेरोजगार संघ की अनेकों उपलब्धियों को गिनाते हुए इसका श्रेय उत्तराखंड बेरोजगार संघ की टीम को दिया है. बॉबी पंवार ने कहा कि पिछले 7-8 सालों के इस संघर्ष में हजारों युवाओं को रोजगार मिला, कई नकल माफियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया गया, परीक्षाओं में काफी पारदर्शिता आई है, सरकार को मजबूरन नकल रोधी कानून भी प्रदेश में लागू करना पड़ा जिसके लिए उन्हें लगभग डेढ़ दर्जन मुकदमों का सामना आज भी करना पड़ रहा है.
हर घड़ी में मिला युवाओं का साथ : बॉबी
बॉबी पंवार ने कहा कि संघर्ष की हर घड़ी में उन्हें उत्तराखंड बेरोजगार संघ के युवाओं का साथ मिलता रहा है. बॉबी पंवार ने कहा कि उत्तराखंड बेरोजगार संघ से जुड़े सैकड़ों युवाओं ने उन्हें टिहरी लोकसभा संसदीय सीट से चुनाव लड़ने के लिए मजबूर किया और परिणामस्वरूप उन्हें चुनाव लड़ना पड़ा, जिसमें उत्तराखंड बेरोजगार संघ से जुड़े सभी युवाओं ने बढ़-चढ़कर अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और उन्हें इस मुकाम पर पहुंचाया कि आज प्रदेश के सभी लोग उन्हें एक राजनीतिक चेहरे के रूप में देख रहे हैं. उनके लगातार प्रदेश भ्रमण में व्यस्त रहने के कारण प्रदेश के बेरोजगार युवाओं से जुड़े कई मुद्दे प्रभावित हो रहे हैं.
Also Read
- हल्द्वानी में ‘तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा’ में शामिल हुए सीएम धामी, लोगों में दिखा उत्साह
- केदारनाथ यात्रा के दौरान थारो कैंप के पास अचेत मिला श्रद्धालु, स्वास्थ्य केंद्र पहुंचने से पहले तोड़ा दम
- धामी कैबिनेट से मिली मुख्यमंत्री एकल महिला स्वरोजगार योजना को मंजूरी, जानें किसे मिलेगा लाभ
- दिनदहाड़े मंदिर से लड्डू गोपाल की मूर्ति चोरी, CCTV में कैद हुई वारदात
- हरिद्वार में सुरंग के पास रेलवे ट्रैक पर मिला चार साल की लापता बच्ची का शव, दुष्कर्म की आशंका
बॉबी पंवार ने इस वजह से दिया अध्यक्ष पद से इस्तीफा
बॉबी पंवार ने कहा कि उत्तराखंड बेरोजगार संघ एक गैर राजनीतिक संगठन है और आगे भी गैर राजनीतिक संगठन के रूप में ही प्रदेश के बेरोजगारों से जुड़े मुद्दों को मुखरता से उठाता रहेगा. इसलिए उन्हें अब पद पर बने रहना सही नहीं लग रहा है, इसीलिए उन्होंने अपने पद से आज इस्तीफा दे दिया है. बॉबी पंवार ने कहा कि टीम के कई दौर की बैठक होने के बाद सर्वसम्मति से कोटद्वार निवासी राम कंडवाल को कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. साथ ही कार्यकारिणी भंग कर दी गई है. पंवार ने कहा जल्द ही बेरोजगार संघ की पूरी टीम खुद आगे की रणनीति तैयार कर नए दायित्वों की जिम्मेदारी अन्य युवाओं को सौंपेगी.
