अल्मोड़ा में शनिवार रात उस समय हड़कंप मच गया जब पुलिस हेड कांस्टेबल का शव लिंक रोड पर पड़ा मिला. घटना के बाद से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.
सड़क में पड़ा मिला पुलिस हेड कांस्टेबल का शव
घटना शनिवार रात की है. जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि अल्मोड़ा के लोवर लिंक रोड के पास एक शव पड़ा हुआ है. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. मृतक की शिनाख्त हेड कांस्टेबल अनिल रावत के रूप में हुई.
23 अप्रैल को हुआ था ट्रांसफर
बता दें कि अनिल रावत मूल रूप से बागेश्वर के रहने वाले थे. बताया जा रहा है कि इसी महीने 23 अप्रैल को अनिल रावत का उधम सिंह नगर से अल्मोड़ा ट्रांसफर हुआ था. पुलिस में मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
Also Read
- ऋषिकेश दोस्तों के साथ घूमने आया था पर्यटक : गंगा में तैरते वक्त नदी में डूबा, रेस्क्यू जारी
- सेना के ऑपरेशन की कवरेज पर पाबंदी, केंद्र सरकार ने मीडिया चैनलों के लिए जारी की एडवाइजरी
- सीएम धामी ने दायित्वधारियों के साथ किया संवाद, जनसेवा को बताया सर्वोच्च जिम्मेदारी
- बदरीनाथ धाम पहुंचे सीएस, मास्टर प्लान के तहत चल रहे कार्यों का किया निरीक्षण
- पहलगाम आतंकी हमले के बाद उत्तराखंड सरकार सख्त, सीएम धामी ने दिए पाकिस्तानियों को चिन्हित करने के निर्देश
पुलिस महकमे में मचा हड़कंप
मौत के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है. पोस्टमार्टम रिपॉर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा. लेकिन नगर के बीचों-बीच हेड कांस्टेबल की बॉडी मिलने से शहर में तमाम तरह की चर्चाएं हो रही हैं. घटना के बाद से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है.