उत्तराखंड में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। अब देहरादून के चकराता थाना क्षेत्र में हादसा हुआ है। यहां एक कार खाई में गिर गई है। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है।
कार खाई में गिरी, SDRF ने निकाला
मिली जानकारी के मुताबिक चकराता थाना इलाके के लोखंडी के पास बुंदेल रोड द्वार डांडा के करीब एक अल्टो कार (UK16F8124) अनियंत्रित होकर 900 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में कार में सवार चार लोगों में से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर एसडीआरएफ को भी बुलाया गया। इसके बाद गहरी खाई में उतरकर रेस्क्यू किया गया।
एक ही गांव के चार लोग थे सवार
बताया जा रहा है कि शनिवार की सुबह चकराता के लेवरा गांव के चार लोग गजेंद्र (28), प्रकाश (32), शेरू (29) और गुड्डू (33) एक ही कार में सवार होकर निकले थे। ये सभी बुधेर की ओर किसी काम से जा रहे थे। इसी बीच इनकी कार द्वार डांडा के करीब अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। इस हादसे में कार सवार प्रकाश और गुड्डू की मौत हो गई। वहीं दो घायलों को अस्पताल में एडमिट कराया गया है।
Also Read
- उत्तराखंड की चारधाम यात्रा ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, आंकड़ों में दर्ज हुआ नया इतिहास, अभी और चलेगी यात्रा
- बदरीनाथ-केदारनाथ धाम पहुंचे मुकेश अंबानी, विशेष पूजा-अर्चना कर लिया बाबा का आशीर्वाद
- सीएस ने ली झुग्गी पुनर्विकास की समीक्षा बैठक, सर्वे और आवास आवंटन के दिए निर्देश
- निवेश के नाम पर करोड़ों की ठगी, भोले-भाले लोगों को आरोपी ऐसे देता था झांसा
- उत्तराखंड में FDA का सघन अभियान, इन जगहों से जब्त हुई नकली मावा-घी और पनीर की बड़ी खेपें





