नैनीताल से सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है. कालाढूंगी में देर रात एक कार का अचानक टायर फट गया. जिस वजह से कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. दर्दनाक हादसे में दंपति की मौके पर ही मौत हो गई.
एक्सीडेंट में दंपति की मौत
हादसा शनिवार देर रात को गडप्पू के पास का बताया जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार मोहित पाल अपनी पत्नी प्रियंका पाल हाल निवासी नई दिल्ली के साथ अपने गांव कालाढूंगी से दिल्ली जा रहे थे. इस दौरान अचानक कार का टायर फैट गया. जिससे कार पेड़ से जा टकराई.
पुलिस ने कब्जे में लिए मृतकों के शव
हादसे में दंपति की दर्दनाक मौत हो गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला. पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर मोर्चरी भिजवा दिया है. इसके साथ ही मृतकों के परिजनों को हादसे की जानकारी दे दी है. जिसके बाद से मृतकों में परिजनों में मातम पसरा हुआ है.
Also Read
- उत्तराखंड की चारधाम यात्रा ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, आंकड़ों में दर्ज हुआ नया इतिहास, अभी और चलेगी यात्रा
- बदरीनाथ-केदारनाथ धाम पहुंचे मुकेश अंबानी, विशेष पूजा-अर्चना कर लिया बाबा का आशीर्वाद
- सीएस ने ली झुग्गी पुनर्विकास की समीक्षा बैठक, सर्वे और आवास आवंटन के दिए निर्देश
- निवेश के नाम पर करोड़ों की ठगी, भोले-भाले लोगों को आरोपी ऐसे देता था झांसा
- उत्तराखंड में FDA का सघन अभियान, इन जगहों से जब्त हुई नकली मावा-घी और पनीर की बड़ी खेपें





