चमोली से सड़क हादसे (chamoli road accident) की खबर सामने आ रही है. मैठाणा-पलेठी रोड़ एक कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे जा गिरी. ये पूरा हादसा सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया.
अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे गिरी कार
हादसा मैठाणा-पलेठी रोड़ पर दोपहर 12 बजकर 2 मिनट का बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार खलताल के पास एक वैगनार कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे गिर गई, गनीमत रही कार झाड़ियों में अटक गई. कार को गिरते हुए खलताल कैम्प में मौजूद कुछ लोगन ने देख लिया. आनन-फानन में राहगीर मदद के लिए घटनास्थल पर पहुंचे.
CCTV में कैद हुआ हादसा
गनीमत रही कि गाड़ी झाड़ियों में अटक गई. वरना बड़ा हादसा हो सकता था. खबर लिखे जाने तक वहां मौजूद राहगीर ग्रामीणों के साथ मिलकर गाड़ी से लोगों को निकालने का प्रयास कर रहे हैं. हादसे में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है. ये पूरा हादसा सीसीटीवी में कैद हो गया.
Also Read
- उत्तराखंड की चारधाम यात्रा ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, आंकड़ों में दर्ज हुआ नया इतिहास, अभी और चलेगी यात्रा
- बदरीनाथ-केदारनाथ धाम पहुंचे मुकेश अंबानी, विशेष पूजा-अर्चना कर लिया बाबा का आशीर्वाद
- सीएस ने ली झुग्गी पुनर्विकास की समीक्षा बैठक, सर्वे और आवास आवंटन के दिए निर्देश
- निवेश के नाम पर करोड़ों की ठगी, भोले-भाले लोगों को आरोपी ऐसे देता था झांसा
- उत्तराखंड में FDA का सघन अभियान, इन जगहों से जब्त हुई नकली मावा-घी और पनीर की बड़ी खेपें





