मौसम विभाग की चेतावनी के बाद उत्तराखंड सरकार ने अगले 24 घंटे के लिए चारधाम यात्रा स्थगित कर दी है. बता दें मौसम विभाग ने 1 जुलाई तक के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. इसके अलावा संवेदनशील इलाकों के लिए भूस्खलन की संभावना जताई है.
मौसम विभाग ने जारी की है 1 जुलाई तक के लिए चेतावनी
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह की ओर से जारी किए पूर्वानुमान के अनुसार 29, 30 जून और 1 जुलाई को राजधानी देहरादून, हरिद्वार, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत और उधम सिंह नगर जिले में भारी से भारी बारिश की संभावना है. जिसे देखते हुए मौसम विभाग ने बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा रुद्रप्रयाग, चमोली, उत्तरकाशी, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना जताई है.
संवेदनशील इलाकों में भूस्खलन की संभावना
मौसम वैज्ञानिकों की माने तो भारी बारिश के चलते नदियों का जलस्तर बढ़ेगा. ऐसे में नदियों के किनारे रहने वाले लोगों से सावधानी बरतने की सलाह दी है. इसके साथ ही संवेदनशील इलाकों में भूस्खलन की भी संभावना जताई है. मौसम विभाग की माने तो आने वाले तीन दिनों में प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बारिश का कहर देखने को मिलेगा. ऐसे में लोग नदियों के किनारे ना जाएं. साथ ही पहाड़ों में यात्रा करने से बचें.
Also Read
- उत्तराखंड की चारधाम यात्रा ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, आंकड़ों में दर्ज हुआ नया इतिहास, अभी और चलेगी यात्रा
- बदरीनाथ-केदारनाथ धाम पहुंचे मुकेश अंबानी, विशेष पूजा-अर्चना कर लिया बाबा का आशीर्वाद
- सीएस ने ली झुग्गी पुनर्विकास की समीक्षा बैठक, सर्वे और आवास आवंटन के दिए निर्देश
- निवेश के नाम पर करोड़ों की ठगी, भोले-भाले लोगों को आरोपी ऐसे देता था झांसा
- उत्तराखंड में FDA का सघन अभियान, इन जगहों से जब्त हुई नकली मावा-घी और पनीर की बड़ी खेपें





