सीएम पुष्कर सिंह धामी आज हरियाणा दौरे पर हैं। धारूहेड़ा, रेवाड़ी में आयोजित जनसभा को संबोधित करने के लिए कालीखोली हेलीपैड, भिवाड़ी पहुंचने पर सीएम धामी का भाजपा के सम्मानित पदाधिकारियों व कर्मठ कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया।
हरियाणा में सीएम धामी ने किया प्रचार
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज रेवाड़ी, हरियाणा में प्रचार किया। उन्होंने जनसभा को संबोधित कर जनता से भाजपा प्रत्याशी लक्ष्मण सिंह यादव के पक्ष में वोट करने की अपील की। सीएम ने जनता से उनके पक्ष में मतदान कर हरियाणा के उज्ज्वल भविष्य निर्माण में अपना योगदान सुनिश्चित करने की अपील की।
Also Read
- उत्तराखंड की चारधाम यात्रा ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, आंकड़ों में दर्ज हुआ नया इतिहास, अभी और चलेगी यात्रा
- बदरीनाथ-केदारनाथ धाम पहुंचे मुकेश अंबानी, विशेष पूजा-अर्चना कर लिया बाबा का आशीर्वाद
- सीएस ने ली झुग्गी पुनर्विकास की समीक्षा बैठक, सर्वे और आवास आवंटन के दिए निर्देश
- निवेश के नाम पर करोड़ों की ठगी, भोले-भाले लोगों को आरोपी ऐसे देता था झांसा
- उत्तराखंड में FDA का सघन अभियान, इन जगहों से जब्त हुई नकली मावा-घी और पनीर की बड़ी खेपें
जनता एक बार फिर खिलाने जा रही कमल
सीएम धामी ने कहा कि डबल इंजन सरकार ने हरियाणा में विकास और सुशासन का मॉडल दिया है। जबकि कांग्रेस की भ्रष्ट नीतियों, कुशासन ने सदैव हरियाणा को घोटालों और भ्रष्टाचार के दलदल में धकेलने का काम किया है।
उन्होंने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि इस चुनाव में हरियाणा की जनता एक बार फिर भाजपा की जनकल्याणकारी नीतियों पर मुहर लगाते हुए सुशासन का कमल खिलाने जा रही है।





