उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को गढ़ीकैंट स्थित छावनी परिषद कार्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की. इस दौरान सीएम ने 12.51 करोड़ की लागत से बने हरबंश कपूर मेमोरियल कम्युनिटी हॉल (Harbansh Kapoor Memorial Hall) का लोकार्पण किया.
सीएम ने किया हरबंश कपूर मेमोरियल हॉल का लोकार्पण
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि एमडीडीए द्वारा बनाए गए इस अत्याधुनिक सामुदायिक भवन से क्षेत्रीय लोगों को सामाजिक आयोजनों की बेहतरीन सुविधा मिलेगी. उन्होंने एमडीडीए को निर्देश दिए कि भवन का संचालन स्पष्ट एसओपी के साथ किया जाए ताकि आम जनता को यह उचित दरों पर उपलब्ध हो सके.
आतंक के खिलाफ अपनाई सख्त नीति : CM
कार्यक्रम के दौरान सीएम ने सेना के पराक्रम का भी उल्लेख करते हुए कहा कि भारतीय सेना ने पहलगाम आतंकी हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया है. पाकिस्तान स्थित आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया है. सीएम ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में आतंक के खिलाफ सख्त नीति अपनाई गई है.
Also Read
- हल्द्वानी में ‘तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा’ में शामिल हुए सीएम धामी, लोगों में दिखा उत्साह
- केदारनाथ यात्रा के दौरान थारो कैंप के पास अचेत मिला श्रद्धालु, स्वास्थ्य केंद्र पहुंचने से पहले तोड़ा दम
- धामी कैबिनेट से मिली मुख्यमंत्री एकल महिला स्वरोजगार योजना को मंजूरी, जानें किसे मिलेगा लाभ
- दिनदहाड़े मंदिर से लड्डू गोपाल की मूर्ति चोरी, CCTV में कैद हुई वारदात
- हरिद्वार में सुरंग के पास रेलवे ट्रैक पर मिला चार साल की लापता बच्ची का शव, दुष्कर्म की आशंका
राष्ट्र प्रथम की नीति चल रही डबल इंजन सरकार : CM
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार राष्ट्र प्रथम की नीति पर चल रही हैं. सीएम धामी ने दावा किया कि राज्य सरकार ने बीते तीन सालों में 23 हजार से अधिक सरकारी नौकरियां युवाओं को दी हैं और आगे भी यह सिलसिला जारी रहेगा.
देहरादून को स्मार्ट सिटी बनाने की दिशा में काम
सीएम धामी ने बताया कि देहरादून को आधुनिक शहर बनाने के लिए 1400 करोड़ रुपये से अधिक की विकास योजनाएं चलाई जा रही हैं. इनमें देहरादून-दिल्ली एलिवेटेड रोड, सौंग बांध, रिस्पना और बिंदाल नदियों पर एलिवेटेड रोड जैसी परियोजनाएं शामिल हैं. ट्रैफिक और पार्किंग की समस्या का समाधान सरकार की प्राथमिकता है.