हरिद्वार, ऋषिकेश और शारदा कॉरिडोर को लेकर CS की बैठक, जल्द शुरू होंगे प्राथमिक प्रोजेक्ट्स

मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने बुधवार को सचिवालय में हरिद्वार कॉरिडोर, ऋषिकेश मास्टर प्लान और शारदा कॉरिडोर के सम्बन्ध में बैठक ली. बैठक के दौरान उत्तराखंड निवेश एवं अवसंरचना विकास बोर्ड (UIDB) ने उक्त विषयों पर विस्तृत प्रस्तुतिकरण दिया.

हरिद्वार कॉरिडोर के अंतर्गत सभी परियोजनाओं के लिए निर्धारित की जाए प्राथमिकता

मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने कहा कि हरिद्वार कॉरिडोर के अन्तर्गत सभी परियोजनाओं के लिए प्राथमिकता निर्धारित की जाए. मुख्य सचिव ने कहा कि जिन परियोजनाओं का क्रियान्वयन शीघ्र होना आवश्यक है, उन्हें प्राथमिकता दी जाए और कार्य शुरू किया जाए. मुख्य सचिव ने कहा कि हरिद्वार और इसका धार्मिक महत्व देश ही नहीं, बल्कि विदेशों में रहने वाले लोगों की आस्था से जुड़ा हुआ है. मुख्य सचिव ने कहा कि हरिद्वार कॉरिडोर के विकास कार्यों में इस बात का ध्यान रखा जाए कि आस्था से जुड़े क्षेत्रों एवं उनके मूल स्वरूप से कोई छेड़छाड़ न हो.

Read More

हितधारकों से संवाद बनाए रखने के दिए निर्देश

सीएस ने योजनाओं से जुड़े हितधारकों से लगातार संवाद बनाए रखने के भी निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि हरिद्वार कॉरिडोर के अंतर्गत आने वाली सभी परियोजनाओं पर बजट, क्रियान्वयन एजेंसी, उसके रखरखाव सहित समग्र योजना जल्द प्रस्तुत की जाए. उन्होंने यूआईडीबी को प्रत्येक परियोजना की प्रकृति को ध्यान में रखते हुए उससे जुड़े विभागों को भी योजना में शामिल करने के निर्देश दिए. हरिद्वार कॉरिडोर की परियोजनाओं पर चर्चा के दौरान सीएस ने ब्रह्मकुंड और महिला घाट का क्षेत्रफल बढ़ाने के निर्देश दिए.

नदी दर्शन में न आए कोई बाधा : CS

मुख्य सचिव ने सती कुंड के पुनर्विकास कार्य में सती कुंड के ऐतिहासिक महत्व और थीम को बनाए रखने की बात कही. उन्होंने कहा कि हरिद्वार में मल्टीलेवल पार्किंग बनाते समय इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि नदी दर्शन में किसी प्रकार की बाधा न आए. मुख्य सचिव ने कहा कि जिन कार्यों की डीपीआर तैयार हो गई है, उन पर जल्द ही आगे की कार्यवाही शुरू की जाए. मुख्य सचिव ने शारदा रिवर फ्रंट डेवलपमेंट के कार्यों की प्राथमिकता तय करने के भी निर्देश दिए.

वन भूमि में ईको टूरिज्म गतिविधियों भी हो शामिल : CS

मुख्य सचिव ने कहा कि कार्य की प्रकृति के अनुसार संबंधित विभाग द्वारा कार्य पूर्ण किया जाए. उन्होंने वन भूमि में ईको टूरिज्म गतिविधियों को भी शामिल करने की बात कही. मुख्य सचिव ने यूआईआईडीबी को जिलाधिकारी चंपावत की प्राथमिकता वाली परियोजनाओं को शारदा कॉरिडोर में शामिल करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि पर्यटन सर्किट के विकास के साथ ही कनेक्टिविटी को ध्यान में रखते हुए हेलीपैड और हेलीपोर्ट का प्रावधान भी योजना में किया जाए.

ऋषिकेश मास्टर प्लान पर की चर्चा

ऋषिकेश मास्टर प्लान पर चर्चा करते हुए सीएस ने अधिकारियों को ऋषिकेश और पुराने रेलवे स्टेशन के आसपास प्रस्तावित कार्यों की व्यापक गतिशीलता योजना तैयार करने के निर्देश दिए. सीएस ने कहा कि चंद्रभागा नदी के पुनर्जीवन के लिए हाइड्रोलॉजी सर्वेक्षण कराया जाए. सीएस ने सभी परियोजनाओं की प्राथमिकता निर्धारित करते हुए आवश्यक कार्यों को तत्काल शुरू करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि हरिद्वार कॉरिडोर, शारदा रिवरफ्रंट डेवलपमेंट एवं ऋषिकेश मास्टर प्लान कार्यों के महत्व को देखते हुए जल्द से जल्द कार्यवाही शुरू की जाए.

Source link

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *